Nitin Manmohan Hospitalized : बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें  3 दिसंबर की शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें कोकिला धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.  नितिन मनमोहन 'दस', 'लाडला' और 'बोल राधा बोल' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.


नहीं निकले खतरे से बाहर


ई-टाइम्स को एक सोर्स ने बताया कि प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन पर इलाज का असर हो रहा है, लेकिन अभी भी वह खतरे से बाहर नहीं हैं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और अभी तक उन्हें वेंटिलेटर से हटाया नहीं गया है. सोर्स ने ये भी बताया कि कई डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है. उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.


फैमिली को सता रही चिंता


सोर्स के अनुसार, नितिन मनमोहन की फैमिली को उनकी बहुत चिंता हो रही है. कुछ लोग हॉस्टिपल पहुंच रहे हैं और कई लोग कल रात को ही पहुंच चुके थे. बता दें कि नितिन मनमोहन फिल्मों के फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं, जिन्हें 'ब्रह्मचारी', 'गुमनाम' और 'नया जमाना' समेत कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है. 


अक्षय खन्ना पहुंचे हॉस्पिटल


अक्षय खन्ना नितिन मनमोहन से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अपने करियर की कई फिल्में नितिन मनमोहन के साथ की हैं, जिसमें 'गली गली चोर है', 'दीवानगी' और 'सब कुशल मंगल' जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. अक्षय खन्ना के अलावा अन्य कई सेलेब्स भी नितिन मनमोहन की तबीयत का पता लगाने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें- Indian Idol 13: इंडियन आइडल के मंच पर जीतेंद्र का खुलासा, फिल्म से निकाले जाने पर पिता ने लगाई थी बुरी तरह फटकार