सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार एबीपी न्यूज को अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार मांग करे, तो वह इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने मुंबई पुलिस से भी बिहार पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की है.
एबीपी न्यूज से बात करते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,"परिवार लोग अगर मांग करेंगे, तो हम सीबीआई जांच की सिफारिश के लिए तैयार हैं. बिहार के सुशांत को न्याय मिलना चाहिए. " इसके अलावा उन्होंने इस मामले की जांच कर रही पटना पुलिस की कार्यविधि की सराहना की और कहा, "पटना पुलिस के साथ मुंबई पुलिस को सहयोग करना चाहिए."
राज्य सरकार की सिफारिश के बिना सीबीआई जांच नहीं
बता दें की सीबीआई जांच के लिए एक नियम है. इसके लिए जब तक राज्य सरकार परिवार या वादी की मांग के आधार पर सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करेगी, तब तक सीबीआई किसी भी मामले में हस्तक्षेप नहीं करती है. महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच करवाने से पहले ही मना कर दिया है. पटना में केस दर्ज होने के बाद अब बिहार सरकार भी इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है.
रिया के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
हाल में, सुशांत सिंह सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस के जांच के बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामलमा दर्ज करवाया था. इसके बाद बिहार पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी. केके सिंह ने आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ 25 जुलाई करे उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है.