नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. विनोद खन्ना बीते काफी दिनों से बीमार थे. वर्ली में दिग्गज अभिनेता के अंतिम संस्कार पर अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, जैकी श्राफ, कबीर बेदी, सुभाष घई समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियां पहुंची थीं. लेकिन सलमान, शाहरुख, आमिर समेत आज की पीढ़ी के कई बड़े कलाकार विनोद के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे.


आपको बता दें कि विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में नई पीढ़ी के कलाकारों के शामिल नहीं होने पर दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर काफी गुस्सा हो गए हैं. ऋषि कपूर ने अपने गुस्से का इजहार एक साथ कई ट्विट करके किया.


ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''शर्मनाक: आज की पीढ़ी का कोई भी कलाकार विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा. कम से कम जिन कलाकारों ने उनके साथ काम किया है उन्हें तो इज्जत करना सीखना चाहिए.''







ऋषि ने कहा, ''ऐसा क्यों हुआ? अगर मैं या मेरे बाद कोई भी स्टार नहीं रहता है तो उसके साथ भी ऐसा होगा. क्या मुझे इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि जब मैं नहीं रहूंगा तो मुझे भी कोई कंधा देने वाला नहीं होगा. मैं आज के कथित सितारों से बहुत ज्यादा गुस्सा हूं.''




ऋषि ने कहा, ''मैं गुस्सा हूं. कल रात प्रियंका चोपड़ा के यहां कई लोगों लोगों से मुलाकात हुई, वहां तो बहुत सारे स्टार पहुंचे थे, लेकिन विनोद के अंतिम संस्कार में बिल्कुल कम. मैं इन लोगों से बहुत गुस्सा हूं.''







इन सवालों के बाद ऋषि कपूर से रणबीर और नीतू से विनोद के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचने के बारे में सवाल किए जाने लगे. जिनका जवाब देते हुए ऋषि ने कहा, ''मैं पहले भी सोशल मीडिया पर बता चुका हूं कि रणबीर और नीतू इस वक्त देश से बाहर हैं. अगर वो लोग यहां होते तब विनोद के अंतिम संस्कार में नहीं जानें की कोई वजह नहीं होती.''




आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने विनोद खन्ना के साथ 'अमर अकबर एंथनी' जैसी कामयाब फिल्मों में काम किया है. विनोद के निधन की खबर सुनते ही ऋषि कपूर इमोशनल हो गए थे और कहा, आपके साथ बीताए गए अच्छे समय को याद कर रहा हूं, मेरे दोस्त बनने के लिए शुक्रिया.