‘Laal Singh Chaddha’ Failure: आमिर खान (Aamir khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) से लोगों को काफी उम्मीदें थीं. लोगों को लग रहा था ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी. लेकिन तीन दिन के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को देख बस निराशा ही हाथ लगी है. फिल्म रविवार को महज 10.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई. इसी बीच खबरें आ रही थी कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स मुआवजे की मांग कर रहे हैं. लेकिन ई-टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान मेकर्स ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है.


वायकॉम 18 के CEO अजीत अंधारे ने मुआवजे की अफवाह का खंडन करते हुए कहा, "लाल सिंह चड्ढा का कोई बाहरी डिस्ट्रीब्यूटर नहीं हैं. फिल्म को V18 Studio द्वारा ही डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. इसलिए पैसे वापस मांगने का सवाल ही नहीं उठता. ये खबरें निराधार हैं." अंधारे ने आगे बताया कि बड़े शहरों में ज्यादातर स्टूडियो के पास उनका खुद का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क होता है. छोटे केंद्रो पर सब डिस्ट्रीब्यूटर्स कमीशन के आधार पर फिल्में रिलीज करते हैं. 


उत्तर भारत के एक एक्जीक्यूटर ने बताया कि ज्यादातर डिस्ट्रीब्यूटर अपने अधिकार को नहीं बेचते. इसे डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है. अगर वे अधिकार मांगने की कोशिश करते भी है तो यह हमारे लिए काफी महंगा पड़ता है और लाल सिंह चड्ढा के मामले में मुआवजा मांगने की बात का कोई आधार नहीं है क्योंकि फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर सिर्फ फिल्म मेकर्स हैं.


बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया गया था लाल सिंह चड्ढा की के फ्लॉप होने के कारण आमिर खान सदमे हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो इस खबर में कोई दम नहीं हैं ये मात्र बस अफवाह थी. 


गौरतलब है लाल सिंह चड्ढा से आमिर खान ने 4 साल के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. लेकिन फिल्म का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. फिल्म के बनाने में 180 करोड़ का बजट लगा था लेकिन पिछले 4 दिनों में फिल्म ने करीब 37.75 रुपए की कमाई की है. 


Pippa Teaser: 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म का दमदार टीजर रिलीज, देश के लिए जान न्यौछावर करने के लिए तैयार दिखे Ishaan Khatter


Akshay On Bollywood Boycott: बायकॉट बॉलीवुड पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'भारत की अर्थव्यवस्था का हो रहा है भारी नुकसान'