No Entry 2 में नहीं होगी ओरिजनल कास्ट, सलमान-अनिल ने किया रिजेक्ट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
No Entry 2: नो एंट्री के सीक्वल को लेकर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि ओरिजनल कास्ट इसका हिस्सा नहीं होगी.
No Entry 2: 2005 में आई कॉमेडी फिल्म नो एंट्री फैंस की फेवरेट फिल्मों में से एक है. अब इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट हो गई है. पहले पार्ट में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान, ईशा देओल जैसे स्टार्स थे. लेकिन सीक्वल में अब स्टार्स नहीं नजर आएंगे. उनको रिप्लस कर दिया गया है. प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इसके बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ओरिजनल कास्ट के पास अब इस फिल्म को न करने के कई कारण हैं.
कब रिलीज होगी नो एंट्री 2?
बोनी कपूर ने इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की. उन्होंने कहा कि नो एंट्री 2 दिवाली 2025 में रिलीज होगी.
न्यूज 18 Showsha से बातचीत में बोनी कपूर ने कहा, 'मैंने लंबे समय तक इंतजार किया और सभी के पास अपने-अपने कारण हैं. मैं उन कारणों की इज्जत करता हूं. तो सेकंड पार्ट में नया पैकेज देखने को मिलेगा.'
इसी के साथ बोनी कपूर ने कहा कि वो विश्वास दिलाते हैं कि नया पार्ट ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. जिसने भी इसकी कहानी सुनी है उसने ये ही कहा कि ये पहले वाली फिल्म से बेहतर है.
View this post on Instagram
बोनी कपूर ने कंफर्म किया कि फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई 2025 में शुरू होगी और 26 अक्टूबर 2025 दिवाली फेस्टिवल तक उन्होंने फिल्म को रिलीज करने का टारगेट रखा है. बोनी कपूर ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि जैसे उन्होंने टारगेट किया है वैसे चीजें पूरी भी हो जाएं क्योंकि फिल्म के पोस्ट प्रोडेक्शन में बहुत काम है.
बता दें कि नो एंट्री 2 में वरुण धवन, दिलीजत दोसांझ और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की फीमेल लीड कास्ट की अभी तक अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- मंदिर में बंद हुई एंट्री, परिवार ने किया बेदखल...मुस्लिम संग शादी रचाने पर इस एक्ट्रेस ने झेले कई दुख, पहचाना?