No Fathers In Kashmir Teaser: आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर मम्मी सोनी राजदान की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' का टीजर रिलीज किया. ये फिल्म अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज होगी. ये फिल्म बीते लंबे समय से विवादों में है और करीब 8 महीने के बाद इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी है.


फिल्म का टीजर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, 'मेरी मां सोनी राजदान की ओर से क्या शानदार तोहफा दिया गया. उनकी आने वाली फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' का टीजर रिलीज किया गया. जिसका निर्देशन ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाले भारत के सबसे युवा निर्देशक अश्विन कुमार ने किया है. लंदन की एक लड़की जो कश्मीर के लड़के से मिलती..इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हूं.'


12 अप्रैल को रिलीज होगी 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक


शानदार है फिल्म का टीजर


फिल्म का टीजर काफी अच्छा है. कुल 1 मिनट 30 सेकेंड के इस टीजर में कश्मीर की बेहद खूबसूरत दुनिया को दिखाया गया है. फिल्म के टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि लंदन की रहने वाली एक 16 साल की जारा कश्मीर पहुंचती है और वहां की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रही है.


VIDEO: पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के सवाल पर देखिए क्या बोले अक्षय कुमार


इसी बीच उसकी मुलाकात कश्मीर के ही एक किशोर शिवम राणा से होती है. दोनों को एक दूसरे का साथ बेहद पसंद आने लगता है और दोनों के बीच एक अनकहा सा रिश्ता बन जाता है. फिल्म में दोनों ही युवा कश्मीर की वादियों में अपने पिता को तलाश कर रहे हैं. जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे के दर्द को समझने में सक्षम नजर आते हैं. दोनों एक दूसरे के करीब आ रहे होते हैं और इस खूबसूरत कहानी में फिर नजर आने लगता कश्मीर में मौजूद आतंक का काला साया.





फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है. अश्विन कुमार ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाले सबसे युवा फिल्मकार हैं. उन्हें उनकी शॉर्ट फिल्म 'लिटिल टैरेरिस्ट' (2004) के लिए ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया गया था. इसके अलावा अश्विन ने दो नेशनल अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हुए हैं. उनकी फिल्म 'इंशाअल्लाह, फुटबॉल ' (2010) के लिए दो नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे.


परिणीति चोपड़ा ने किया श्रद्धा कपूर को रिप्लेस, साइना की बायोपिक में आएंगी नजर


8 महीने चला सेंसर बोर्ड से विवाद


सीबीएफसी के साथ आठ महीने तक जूझने के बाद अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' को रिलीज करने की अनुमति दे दी है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने पर अश्विन कुमार ने कहा, "ये फिल्म भारत भर के युवा लोगों के लिए बनाई गई है ताकि वे युवा होने के उत्साह व आशावाद के साथ कश्मीर के युवा लोगों से जुड़ें. ए सर्टिफिकेट इन दोनों दर्शक वर्गो को एक-दूसरे से अलग रखेगा. अब मैं आश्वस्त हूं कि बच्चे कश्मीर के लिए अपने दिलों की धड़कन को साथ लेकर निकलेंगे."