Box Office : अमेरिका में भी छाया ‘बाहुबली-2’ का जादू, दो दिन में 50 करोड़ के पार
![Box Office : अमेरिका में भी छाया ‘बाहुबली-2’ का जादू, दो दिन में 50 करोड़ के पार No Indian Film Has Achieved It In Usa In 2 Days Baahubali 2 Total Till 3 23 Pm 50 72 Cr Box Office : अमेरिका में भी छाया ‘बाहुबली-2’ का जादू, दो दिन में 50 करोड़ के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/29141650/bahubali-24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटन: ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ बॉक्स ऑफिस धूम मचा रही है. इस फिल्म की तेज रफ्तार कमाई से दिख रहा है कि आने वाले दिनों में सारे रिकॉर्ड्स टूटने वाले हैं. एस.एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ की धूम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार अमेरीका में दिखाई दे रही है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन अमेरिका में बड़ा रिकॉड़ बनाया है.
फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के मुताबिक ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. दूसरे दिन दोपहर 3.23 बजे तक इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. आपको बता दें अभी दूसरे दिन का पूरा कलेक्शन आना बाकी है.
No Indian film has achieved it in USA in 2 days... #Baahubali2 total till 3.23 pm IST: $ 7,892,145 [₹ 50.72 cr]. Await final total. @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2017
तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसने अमेरिका में महज दो दिनों में 50 करोड़ रुपए की कमाई की है.
‘बाहुबली: द कनक्लूजन’ की खूबसूरती ये है कि ये पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है. अक्सर ऐसा ही होता है कि किसी फिल्म के प्रीक्वल या सीक्वल में स्टोरी एक सी ही दोहराई जाती हैं लेकिन इसे देखते समय कहीं भी दोहरापन नहीं लगता. ‘बाहुबली 2’ में थोड़ा ह्यूमर है, थोड़ी कॉमेडी है, रोमांस है और एक्शन तो है ही…यहां पढ़ें मूवी रिव्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)