भारत और पाकिस्तान के बीच के बिगड़े रिश्तों का असर अब दोनों ही देशों की फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ता नजर आ रहा है. 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से इंकार कर दिया था. साथ ही बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को भी बैन कर दिया था.


पुलवामा का बदला: बॉलीवुड ने वायुसेना को किया सैल्यूट, कहा- अंदर घुस के मारो

अब इसी क्रम में पाकिस्तान की ओर भी ये ऐलान किया गया है कि वो अपने यहां किसी भी भारतीय फिल्म को रिलीज न करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के सूचना एंव प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा है कि सिनेमा प्रदर्शकों एसोसिएशन ने भारतीय कंटेट का बायकॉट करने का फैसला लिया है. इसके चलते अब कोई भी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. साथ ही पीईएमआरए को भारत के विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

IAF Air Strike पर सामने आया सलमान खान का रिएक्शन, ट्वीट कर कहा...



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने आज यानी 26 फरवरी की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप पर बमबारी की थी. इस बमबारी में भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर के जैश के ठिकानों को तबाह किया. इसी कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान की ओर से ऐलान किया गया है.

Surgical Strike 2: कंगना रनौत बोलीं, जो हमारे देश की तरफ देखेगा नोच ली जाएंगी उसकी आंखें

जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में करीब 1000 किलो बम गिराए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से साउथ ब्लॉक में बने सिचुएशन रूम में पूरे ऑपरेशन की निगरानी की. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने करीब 350 आतंकियों को मार गिराया है.