Kabhi Khushi Kabhie Gham : फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को लगता है कि आज 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) जैसी फिल्म नहीं बन सकती. उन्होंने इसकी वजह भी बताई कि इतनी बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म अब क्यों नहीं बन सकती. करण जौहर ने रोपोसो पर एक लाइव शो (Live show on Roposo) के दौरान करीना कपूर खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, काजोल, शाहरुख खान और जया बच्चन अभिनीत 2001 की ब्लॉकबस्टर के बारे में बात की.
'माई मूवी लाइफ' लाइव शो के दौरान, करण ने कई अभिनेताओं, फिल्मों और यहां तक कि अपनी पिछली हिट फिल्मों के बारे में बात की. 'कभी खुशी कभी गम' के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने बताया कि भारतीय फिल्म उद्योग कैसे बदल गया है और शाहरुख खान, काजोल, करीना, ऋतिक, जया और अमिताभ जैसे नामों के साथ स्टार कास्ट का होना अब संभव नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, "आज 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्म कोई नहीं खरीद सकता. एक अभिनेता को एक फ्रेम में रखना इतना महंगा है, उनमें से 6 की कल्पना कैसे करें. ये अफसोस की बात है क्योंकि यह दर्शकों के लिए अच्छा होगा कि वो एक फ्रेम में इतने सारे अभिनेताओं को देखें. मैं आशा करता हूं, कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ऐसा हो."
करण जौहर ने आखिर में कहा, "आर्थिक रूप से अब ये कठिन है, लेकिन हमें मल्टी-स्टार्स को वापस लेना चाहिए क्योंकि दर्शकों को एक की कीमत में और अधिक मिलेगा.''आपको बता दें कि करण जौहर वैसे तो जानेमाने निर्माता निर्देशक है हीं जो हमेशा अलग-अलग वजहों से खबरों में छाए रहते हैं, लेकिन इन दिनों करण अपने शो 'कॉफी विद करण सीज़न 7' को लेकर चर्चा में हैं. करण के शो में अभी तक अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, सामंथा रुथ प्रभु, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नज़र आ चुके हैं.