अक्सर ऐसा होता है जब को सेलिब्रिटी किसी पब्लिक प्लेस पर आते हैं तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है, लेकिन 80 के दशक की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ जो हुआ वो हैरान करने वाला था. मीनाक्षी सरकारी ऑफिस गईं थी, जहां काफी देर तक लोगों ने उन्हें पहचाना ही नहीं.
दरअसल मीनाक्षी शेषाद्रि अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए गईं थीं जहां उन्हें कई घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा. इसके बाद मीनाक्षी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "6 घंटे से इंतजार कर रही हूं." इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया.
वहीं कुछ देर बाद मीनाक्षी ने ट्विटर पर एक और फोटो शेयर किया जिसमें वह लाइन में खड़ी हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "मैंने गलत जोड़ा था, मैंने 8 घंटे इंतजार किया लेकिन किसी ने मुझे पहचाना नहीं, यह अमेरिका है." सोशल मीडिया पर मीनाक्षी का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस मीनाक्षी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने 80 और 90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिेए लोगों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने कई फिल्मों बेहतरीन काम कर लोगों का दिल जीता. फिल्मों से खूब नाम कमाया. मीनाक्षी ने घायल, दामिनी, घातक, हीरो, शंहशाह, मेरी जंग, आदमी खिलोना है जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों पर राज किया.
ये भी पढ़ें
In PICS: मुंबई में खास अंदाज में स्पॉट हुईं सारा अली खान, सामने आईं शानदार तस्वीरें
PHOTOS: मंगेतर नताशा और उनके परिवार के साथ डिनर पर स्पॉट हुए हार्दिक पांड्या, यहां देखिए तस्वीरें
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड