चेन्नई: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि कोई ताकत उनके फैंस को उनसे अलग नहीं कर सकती और साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से सच्चाई के रास्ते पर चलने की अपील की.


'रजनी मक्कल मंडराम' (आरएमएम) के सदस्यों से हुई अपनी बातचीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह भले ही कड़वा हो सकता है, पर सच है. आरएमएम उनकी राजनीतिक पार्टी का अग्रणी मंच साबित होगा.


सुपरस्टार ने एक बयान में कहा, "मैं ऐसे फैंस पाकर खुश हूं. कोई ताकत हमें एक-दूसरे से अलग नहीं कर सकती. हम जिस भी पथ पर चलें, यह सच्चाई का होना चाहिए."


मंगलवार को आरएमएम के बारे में फिल्म अभिनेता ने कहा कि उन्होंने मंच के बारे में कुछ तथ्यों का विस्तृत विवरण हासिल किया है. उन्होंने कहा, "वह भले ही कड़वा हो सकता है, पर मैं सत्य और सही के साथ खड़े होने के लिए आपका शुक्रगुजार हूं. भगवान हमारा साथ देगा."


ये भी पढ़ें-


न्यूयार्क में दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो से मुलाकात करने पहुंचे ऋषि कपूर, देखें तस्वीर


रवीना टंडन को बर्थडे पर परिवार से मिली सरप्राइज पार्टी, देखें सेलिब्रेशन की तस्वीरें