मुंबई: यूरोप के होलैंड, जर्मनी, लेस्टर और लंदन‌‌ जैसे 4 शहरों में शोज करने‌ के बाद भजन सम्राट अनूप जलोटा जब 17 मार्च की सुबह 4 बजे मुम्बई लौटे तो उन्हें मुम्बई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे पास के मिराज होटल ले जाया गया था और कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच करने के लिए उन्हें क्वारंटाइन कर लिया गया था. लेकिन अब एबीपी न्यूज़ को यह एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि अनूप जलोटा में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए अनूप जलोटा ने खुद बताया कि अभी-अभी बीएमसी के एक डॉक्टर ने होटल के कमरे में आकर उनके परीक्षण के नेगेटिव होने की जानकारी दी है और कहा है कि उनमें कोरोना वायसरस के नहीं लक्षण नहीं हैं.


मिराज होटल से छुट्टी दिये जाने के सवाल पर अनूप जलोटा ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें थोड़े देरे में डॉक्टर द्वारा दी जाएगी और उन्हें भी इसी बात का इंतजार है.



अनूप जलोटा ने बताया कि उन्हें पहले से ही इस बात का एहसास था कि उनमें कोरोना वायसरस के लक्षण नहीं होंगे क्योंकि वे पिछले 35 सालों से योग, प्राणायम करते आ रहे हैं और स्वस्थ जीवनचर्या का पालन करते आ रहे हैं. ऐसे में उनकी प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत है.


उल्लेखनीय है कि मंगलवार के दिन 66 साल के अनूप जलोटा ने‌ एबीपी न्यूज़ को खास बातचीत करते हुए बताया था कि हवाई जहाज से उतरनेवाले जिन यात्रियों की उम्र 60 साल से अधिक है, उन सभी लोगों को एयरपोर्ट से पास ही मिराज नामक होटल ले जाया गया है और कोरोना वायरस के लक्षणों के परीक्षण के लिए सभी को अलग-अलग कमरे में रखा गया है.