No Time To Die: कोरोना वायरस के चलते टली जेम्स बॉन्ड सीरीज, 7 महीने आगे हुई रिलीज डेट
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है. जेम्स बॉन्ड की सीरीज के चाहने वाले दुनियाभर हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के डर से सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी देखी जा सकती है.
![No Time To Die: कोरोना वायरस के चलते टली जेम्स बॉन्ड सीरीज, 7 महीने आगे हुई रिलीज डेट No Time to Die- The release date of the James Bond series extended 7 months under the leadership of Corona virus No Time To Die: कोरोना वायरस के चलते टली जेम्स बॉन्ड सीरीज, 7 महीने आगे हुई रिलीज डेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/05140620/AP20064629411831_1-770x433.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक बार फिर जेम्स बॉन्ड की अगली सीरीज 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज टाल दी गई है. यह फिल्म भारत में 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फिल्म की रिलीजिंग डेट सात महीने आगे बढ़ा दी गई है. नई घोषणा के मुताबिक फिल्म नो टाइम टू डाई अब यूके में 12 नवंबर को और दुनिया भर में 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है. जेम्स बॉन्ड की सीरीज के चाहने वाले दुनियाभर हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के डर से सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी देखी जा सकती है.
'नो टाइम टू डाई' में डैनियल क्रैग मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में डेनियल क्रैग पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड का किरदार अदा कर रहे हैं. इससे पहले जेम्स बॉन्ड की सीरीज में डेनियल की एंट्री साल 2006 में फिल्म 'कसिनो रॉयल' से हुई थी. जिसके बाद उन्हें 'क्वांटम ऑफ सोलेस', 'स्काईफॉल और स्पेक्टर' में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने का मौका मिला. उनकी तीसरी बॉन्ड मूवी 'स्काइफॉल' ने ब्रिटेन में बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे कीर्तिमान बना लिये.
बीते दिनों नई रिलीज डेट के एलान के साथ ही फिल्म का एक नया ब्लैक एंड वाइट पोस्टर भी सामने आया था. नये पोस्टर में डेनियल क्रैग और अना दे अर्मस एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में गाड़ी के शीशे पर गोलियों के निशान को देखा जा सकता है. एक सीन में डिनियल के चेहरे पर चोट भी दिखाई दे रहा है. ऐसा लगता है कि ये सीन फिल्म का कोई खास एंगल है. भारत में 'नो टाइम टू डाई' कई भाषाओं में सिने प्रेमियों को देखने को मिलेगी.
यहां पढ़ें
कियारा आडवाणी की हमशक्ल का टिकटॉक पर धमाल, अदाएं ऐसी कि अंतर पहचानना होगा मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)