Jyoti Nooran Kunal Passi Divorce: अक्सर अपनी गायकी दम पर चर्चा का विषय बनने वाली सूफी सिंगर नूरा सिस्टर्स (Nooran Sister) की ज्योति नूरा (Jyoti Nooran) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब खबर आ रही है कि ज्योति नूरा अपने पति से अलग होना चाहती हैं. जिसके तहत ज्योति अपने हसबैंड कुणाल पासी (Kunal Passi) से तलाक लेने जा रही हैं. पति से अलग होने पर ज्योति का दावा है कि कुणाल उनके काम में हस्तक्षेप करते हैं, जोकि उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं.
पति से अलग होंगी ज्योति नूरा
सूफ़ी गायक नूरा सिस्टर्स की जोड़ी से मशहूर गायिका में ज्योति नूरा अपने पति कुणाल पासी से तलाक़ लेंगी. ज्योति ने यह खुलासा जालंधर में खुद किया. ज्योति ने कुणाल से 2014 में लव मैरिज की थी. उनके परिवार को यह विवाह मंज़ूर नहीं था. तब चंडीगढ़ में हिंदू रीति रिवाज़ से शादी करने के बाद ज्योति ने हाईकोर्ट से सुरक्षा ली थी लेकिन अब ज्योति ने अदालत में कुणाल से तलाक़ का केस दाखिल किया है. ज्योति का आरोप है कि कुणाल उनको तंग परेशान करते हैं इसलिए वह अलग रह रही हैं और तलाक़ लेने के लिए अदालत गई हैं. ज्योति का आरोप है कि कुणाल उनके शो खुद बुक करते थे लेकिन आगे से कोई उनके पास शो बुक करवाने ना जाए .
20 करोड़ के गबन का लगाया आरोप
इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ज्योति नूरा ने अपने पति कुणाल पासी (Kunal Passi) पर 20 करोड़ के गबन का गंभीर आरोप लगाया है. यह जानकारी ज्योति नूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. इसके अलावा ज्योति नूरा (Jyoti Nooran) ने ये भी दावा किया है उन्हें अपने पति से जान का खतरा है. मालूम हो कि नूरा सिस्टर्स का नाम उस वक्त चर्चा में आया था, जब उन्होंने बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सुपरहिट फिल्म हाइवे का पटाखा गुड्डी सॉन्ग गाया था.
क्या Karan Kundrra और Tejasswi Prakash जल्द करने वाले हैं शादी? एक्टर बोले- मियां बीवी राजी..
Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई'