Watch: जब Nora Fatehi की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे Terence Lewis, गोद में उठाकर कहा था- पहला-पहला प्यार है
Nora Fatehi Video: रियलटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के मंच पर जब नोरा फतेही (Nora Fatehi) सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर पहुंची थीं तो टेरेंस लुईस (Terence Lewis) उन पर फ़िदा हो गए थे.

Nora Fatehi Dance: इसमें कोई शक नहीं कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन हैं. वह अपने डांस और चार्मिंग लुक्स से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. वह जहां भी जाती हैं, अपने अंदाज़ से सबको दीवाना बना देती हैं. कुछ ऐसा ही टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ भी हुआ था. दरअसल, रियलटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के मंच पर जब नोरा सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर पहुंची थीं तो टेरेंस उन पर फ़िदा हो गए थे.
नोरा की खूबसूरती ने टेरेंस पर ऐसा जादू डाला था कि उनसे अपने जज़्बात छुपाए नहीं छुप रहे थे. नोरा के साथ टेरेंस की जबरदस्त ट्यूनिंग देखकर गीता और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी चौंक गई थीं और वह टेरेंस को छेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं. दरअसल, गीता नोरा से पूछती हैं कि उन्हें शो में आकर कैसा लग रहा है तो वो टेरेंस की तरफ देखकर कहती हैं. मैंने आप सबको मिस किया.
गीता इस पर नोरा की चुटकी लेते हुए कहती हैं- आपने सबको मिस किया तो हम सब की तरफ देखकर कहिए, सिर्फ टेरेंस की तरफ देखकर ही ऐसा क्यों कह रही हैं? गीता की इस बात पर नोरा शरमा जाती हैं. फिर नोरा अपनी कुर्सी की ओर आगे बढ़ती हैं तो टेरेंस उनका हाथ थामकर उन्हें कुर्सी तक छोड़कर आते हैं लेकिन इसी बीच 'पहला पहला प्यार है, पहली पहली बार है' गाना बैकग्राउंड में प्ले होने लगता है और वो नोरा को गोद में उठा लेते हैं.
नोरा टेरेंस के ऐसा करने पर चौंक जाती हैं और शरमा जाती हैं. यह सब देखकर गीता और मलाइका के एक्सप्रेशन भी जोरदार होते हैं. आपको बता दें कि नोरा इंडियाज़ बेस्ट डांसर में कुछ समय के लिए जज बनकर पहुंची थीं जब उनकी टेरेंस से बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. दोनों ने स्टेज पर कुछ रोमांटिक डांस परफॉरमेंस भी दी थी जो फैन्स को खूब पसंद आई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

