Nora Fatehi Malaika Arora face Off: नोरा के गाने पर मलाइका और मलाइका के गाने पर नोरा का डांस देख हिल गए फैंस, जनवरी के जाड़े में बोल उठे – ‘हाय गर्मी’
इस वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) मलाइका के हिट गाने मुन्नी बदनाम हुई पर डांस करती दिखीं थीं तो वहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने नोरा के सुपरहिट हाय गर्मी पर ठुमके लगाए

Malaika Arora and Nora Fatehi Dance: अगर बॉलीवुड में डान्सिंग दीवा की बात हो तो नोरा फतेही (Nora Fatehi) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम हमेशा ही लिस्ट में टॉप आता है. मलाइका जहां 2 दशकों के हर किसी के दिलों पर राज कर रही हैं तो वहीं नोरा फतेही भी पिछले कुछ सालों में हर किसी के दिल की धड़कन बन चुकी हैं. दोनों को ही डांस करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता लेकिन तब क्या हो जब ये दोनों ही हसीनाएं एक साथ एक ही मंच में आ जाएं.
ऐसा हो भी चुका है जब नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा (Nora Fatehi and Malaika Arora) ने एक साथ एक मंच शेयर किया और फिर एक साथ अपने डांस से आग लगा दी. इंडिया बेस्ट डांसर को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने जज किया था तो कुछ समय के लिए नोरा फतेही भी इस शो की गेस्ट जज बनी थी. तब मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही दोनों ने लिया था ये फेस ऑफ चैलेंज. जिसमे कौन जीता ये तो पता नहीं क्योंकि दोनों का डांस देख फैंस मदहोश हो गए थे.
इस वीडियो में नोरा फतेही (Nora Fatehi) मलाइका के हिट गाने मुन्नी बदनाम हुई पर डांस करती दिखीं थीं तो वहीं मलाइका ने नोरा के सुपरहिट हाय गर्मी पर ऐसे ठुमके लगाए और कमरिया मटकाई कि शो के बाकी जज गीता कपूर और टेरेंस लुइस देखते ही रह गए.
जाड़े में आया वीडियो देख पसीना
मलाइका और नोरा की अदाओं का जादू ही ऐसा है कि जनवरी के जाड़े में भी पसीना आ जाए. और इस वीडियो को देख कुछ ऐसा ही हुआ. टेरेंस लुइस भी दोनों के डांस से काफी हैरान दिखे. उन्होंने तो कह डाला कि कोई एसी तो चला दो यार.
ये भी पढ़ेंः जब डांस में Madhuri Dixit को टक्कर देने उतरीं Karisma Kapoor, कॉम्पीटिशन ने ले लिया था खतरनाक मोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

