Terence Lewis के साथ Nora Fatehi ने जमकर लगाए अपने नए गाने Dance Meri Rani पर ठुमके, Video
Nora Fatehi: कुछ दिनों पहले ही सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया गाना 'डांस मेरी रानी' (Dance Mei Rani) रिलीज़ हुआ है.
![Terence Lewis के साथ Nora Fatehi ने जमकर लगाए अपने नए गाने Dance Meri Rani पर ठुमके, Video Nora Fatehi dances to her new song Dance Meri Rani with Terence Lewis Terence Lewis के साथ Nora Fatehi ने जमकर लगाए अपने नए गाने Dance Meri Rani पर ठुमके, Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/a8f03a326a2a8cea84b11cc42c6af9e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Dance with Terence Lewis: मशहूर सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में अपने नए गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Mei Rani) को प्रमोट करने के लिए कई शोज़ का हिस्सा बने. ऐसे में नोरा और गुरु 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2' के सेट पर पहुंचे. जहां नोरा ने शो के जज टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ भी जमकर ठुमके लगाए. टेरेंस ने भी गाने के हुक स्टेप को कॉपी करने की पूरी कोशिश की. अब टेरेंस और नोरा फतेही का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही नोरा फतेही अपने गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Mei Rani) के प्रमोशन के लिए सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' के मंच पर भी पहुंचेंगी. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि सलमान खान और बीबी हाउस के बाकी कंटेस्टेंट्स नोरा के हुक स्टेप को कितना कॉपी कर पाते हैं.
नोरा फतेही और गुरु रंधावा का ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खासतौर पर नोरा के डांस मूव्स लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे. आपको बता दें कि 'डांस मेरी रानी' (Dance Mei Rani) गाने को अब तक 38 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. टी-सीरीज़ के इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)