Nora Fatehi Defamation Case: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Defamation Case)दर्ज कराया हुआ है. इस मामले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में सुनवाई होनी थी लेकिन खबर आ रही है कि कोर्ट में मामले की सुनवाई टल गई है. बता दें कि नोरा ने जैकलीन पर आरोप लगाया था कि अपने फायदे के लिए जैकलीन ने उनका करियर बर्बाद कर दिया था. इसके बाद नोरा ने जैकलीन के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करा दिया था इसी मामले पर दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई होनी थी.
मामले की सुनवाई अब कब होगी?
दरअसल जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दाखिल नोरा फतेही के मामले की सुनवाई कर रहे जज छुट्टी पर हैं इस वजह से अब इस केस की अगली सुनवाई 22 मई को होगी. इस मामल में पहले नोरा फतेही को अपना बयान दर्ज कराना है.
क्या है जैकलीन-नोरामामला?
बता दें कि 200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक दूसरे के आमने-सामने आ गई थी. वे ईडी की रडार पर थीं और दोनो से कई राउंड पूछताछ भी हुई थी. इस पूरे मामले में नोरा ने अपना पक्ष साफ कर दिया था. लेकिन बाद में डांसिंग क्वीन ने ये आरोप लगाया कि जैकलीन फर्नांडिस और मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी इमेज को काफी नुकसान पहुंचा था. नोरा ने दावा किया था कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम बेवजह इस्तेमाल किया गया.
नोरा ने सुकेश से तोहफे लेने की बात को बताया था गलत
नोरा ने साफतौर पर कहा था कि उनका सुकेश चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है. वे सुकेश को बस उसकी पत्नी मारिया पॉल के जरिए जानती थी. नोरा ने सुकेश से महंगे तोहफे लेने की बात को भी सरासर गलत ठहराया था.