Nora Fatehi: गुरुवार के अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में लगी आग देखते-देखते पूरे शहर में फैलने लगी. लॉस एंजिल्स के इतिहास में ऐसी आग कभी नहीं लगी. अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री का फेमस गढ़ यानी हॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा. कई फिल्मी हस्तियों तक के घर जल गए. इस आग के बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपना दर्दनाक अनुभव इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. 


एक वीडियो में एक्ट्रेस अपनी इस अनुभव के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं, ''दोस्तों मैं लॉस एंजिल्स में हूं और जंगल में भयानक आग लगी है. मैंने ऐसा पहले कभी कुछ नहीं देखा. ये पागलपन है. हमें 5 मिनट पहले ही यहां से निकलने के लिए बोला गया है. इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से निकल रही हैं. मैं एयरपोर्ट के पास जाकर आराम करूंगी. आज मेरी फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं ये पकड़ पाऊंगी.''




उन्होंने आगे कहा, ''मुझे उम्मीद है कि इसे कैंसिल नहीं किया जाएगा क्योंकि ये बेहद डरावना है. मैंने ऐसा पहले कभी एक्सपीरियंस नहीं किया है. मैं आपको अपडेट करती रहूंगी. उम्मीद है कि मैं समय से बाहर निकल पाउंगी.''


प्रियंका चोपड़ा ने भी पोस्ट शेयर कर जताई अपनी संवेदनाएं


प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर अपनी संवेदनाएं जताई हैं. उन्होंने लोगों की सुरक्षा में लगे बचावकर्मियों को भी आभार व्यक्त करते हुए लिखा है, ''अविश्वसनीय रूप से बहादुर पहले आए बचावकर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद. रात भर बिना थके लोगों की मदद करने के लिए और प्रभावित परिवारों के लिए खड़े होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद''




आग की वजह से आगे बढ़ाई गई ऑस्कर नॉमिनेशन की तारीख
आग की वजह से ऑस्कर नॉमिनेशन वोटिंग की समय सीमा दो दिन आगे बढ़ा दी गई है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबि, लगभग 10,000 अकादमी सदस्यों के लिए वोटिंग 8 जनवरी को शुरू हई थी, जो 12 जनवरी को पूरी होने वाली थी. अब इसे बढ़ाकर समय सीमा 14 जनवरी कर दिया गया है. नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट 17 जनवरी को होने वाली थी जिसे बढ़ाकर 19 जनवरी कर दिया गया है.


आग से हुई है भारी तबाही


आईएएनएस के मुताबिक इस आग में करीब 2000 बिल्डिंग्स नष्ट हो चुकी हैं और एक लाख सैंतीस हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल जैसी कई हॉलीवुड हस्तियों ने इस आग में अपना घर खो दिया है.


और पढ़ें: सनी देओल - ऋतिक रोशन में होगी भिड़ंत, 'वॉर 2' से टकराएगी 'लाहौर 1947'? अब टूटेगा हर बड़ा रिकॉर्ड