Fifa World Cup 2022 में Nora Fatehi ने दी थी इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस, डांसिंग दिवा ने अपनी टीम की इस तरह की तारीफ
Nora Fatehi: नोरा फतेही ने हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप 2022 फैन फेस्ट में दमदार परफॉर्मेंस दी थी. वहीं डांसिंग दिवा ने अपने इस एचिवमेंट के लिए अपनी टीम की सराहना की है.
Nora Fatehi Apprecation Post For Her Team: नोरा फतेही (Nora Fatehi) ना सिर्फ बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं, बल्कि अब ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में डांसिंग क्वीन ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 फैन फेस्ट में एक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस देकर इंटरनेट पर तूफान ला दिया था. इसके फौरन बाद, नोरा ने अपनी परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए अपनी टीम को थैंक्यू कहा और एक Appreciation पोस्ट भी की.
नोरा ने अपनी टीम की तारीफ की
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एक फैन फेस्टिवल में पावर-पैक परफॉर्मेंस देने में मदद करने के लिए नोरा ने संडे को अपनी टीम के लिए एक सराहना पोस्ट की थी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने पर्दे के पीछे की तैयारियों की झलक दिखाई और कैप्शन दिया, “ मेरी टीम अच्छी है, हमें रियली मैसकेट की जरूरत नहीं है.”
View this post on Instagram
लाइट द स्काई एंथम की धुन पर डांस की नोरा की वीडियो वायरल
बता दें कि तकरीबन 5 दिन पहले, नोरा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्हें फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लाइट द स्काई एंथम की धुन पर नाचते और गाते हुए देखा गया था. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "वह क्षण जब आप विश्व कप में अपनी आवाज सुनते हैं स्टेडियम @fifaworldcup यह बहुत ही रियल था! इसके माइल स्टोन इस तरह के हैं जो जर्नी को इसके लायक बनाते हैं. मैंने हमेशा इस तरह के पलों की कल्पना की है, मैं एक ड्रीमर हूं जिसे सपनों को पूरा करने की भूख है!"
View this post on Instagram
नोरा फतेही वर्क फ्रंट
नोरा कई बॉलीवुड फिल्म में डांस नंबर कर चुकी हैं. हाल ही में नोरा ने फिल्म ‘थैंक गॉड’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ माणिके सॉन्ग से तारीफें बटोरी थीं. उन्होंने आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो में भी जेहड़ा नशा रीमिक्स गीत की धुन पर डांस किया है. इसके बाद नोरा जल्द ही '100 परसेंट' में वह जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और शहनाज गिल के साथ नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन