Nora Fatehi Latest Dance Video: Naach Meri Rani और Ek Toh Kam Zindgani गानों पर जमकर थिरकीं Nora Fatehi, स्टेज पर लगा दी आग
Nora Fatehi Dance Video: हाल ही में नोरा फतेही (Nora Fatehi) के कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें नोरा 'नाच मेरी रानी' गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.

Nora Fatehi Dance: बॉलीवुड की डांसिंग दीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में एक वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए दिल्ली पहुंची थीं. इस वेडिंग में नोरा ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉरमेंस से समां बांध दिया जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. नोरा ने इस शादी में अपने बेहतरीन डांस नंबर्स पर ठुमके लगाए जिसे देखकर फैन्स हमेशा की तरह उनकी अदाओं के दीवाने हो गए.
View this post on Instagram
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नोरा 'नाच मेरी रानी' गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. रेड शॉर्ट ड्रेस में नोरा के डांसिंग मूव्स देखने लायक हैं. एक अन्य वीडियो में नोरा प्यार दो प्यार लो गाने पर परफॉर्म करती दिख रही हैं जिसमें उनकी एनर्जी भी कमाल की है.
View this post on Instagram
इससे पहले एक और वीडियो इन्स्टाग्राम पर वायरल हुआ था जिसमें नोरा वरुण धवन के साथ हाय गर्मी गाने पर डांस करती दिख रही थीं. दोनों की बेहतरीन जुगलबंदी ने स्टेज पर आग ही लगा दी थी और ऑडियंस इनका डांस देखकर बेकाबू हो गई थी. नोरा और वरुण ने फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी में साथ काम किया था. फिल्म में इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री के अलावा इनके डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
View this post on Instagram
वैसे प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो नोरा इन दिनों अपने नए गाने कुसू कुसू पर धमाल मचाती नज़र आई हैं. इस गाने में जबरदस्त बैले डांसिंग से नोरा ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. यह गाना फिल्म सत्यमेव जयते 2 का है जिसमें जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है. नोरा के कुसू कुसू गाने की वजह फिल्म को काफी चर्चा मिली है. इससे पहले भी नोरा ने दिलबर दिलबर, साकी साकी, कमरिया समेत कई आइटम नंबर्स पर परफॉर्म कर दर्शकों के होश उड़ा दिए थे.
Nora Fatehi Dance: Awez Darbar संग Kusu Kusu गाने पर थिरकीं Nora Fatehi, किया इतना जबरदस्त डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
