Video: Nora Fatehi ने इस गाने पर किया Belly Dance, फैन्स ने कहा- आप बहुत सुंदर हैं
सोशल मीडिया पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें वो अपने जिम में एक्सरसाइज करते-करते अचानक डांस करती दिखाई दे रही हैं.
![Video: Nora Fatehi ने इस गाने पर किया Belly Dance, फैन्स ने कहा- आप बहुत सुंदर हैं Nora fatehi latest gym exercise dance video goes viral on social media Video: Nora Fatehi ने इस गाने पर किया Belly Dance, फैन्स ने कहा- आप बहुत सुंदर हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/f2fb7680aae836441e6378317099c995_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही हमेशा अपने डांस के साथ-साथ अपनी अदाकारी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. नोरा अभी तक लीड रोल में नजर नहीं आई हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. फैंस उनके लेटेस्ट प्रैक्टिस डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैन्स नोरा फतेही के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि ये नोरा फतेही के जिम का एक वीडियो है. इस वीडियो में नोरा एक्सरसाइज करते हुए डांस करने लगती हैं. नोरा का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद बाकी लोग भी उन्हें देखने लगते हैं. ये नोरा फतेही के जिम का एक वीडियो है. इस वीडियो में नोरा एक्सरसाइज करते हुए डांस करने लगती हैं. नोरा का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद बाकी लोग भी उन्हें देखने लगते हैं. नोरा फतेही के इस बेली डांस ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. फैंस इस वीडियो की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया और फायर इमोजी शेयर करते हुए कमेंट किया, ‘आप बहुत खूबसूरत हैं.’ एक्ट्रेस के इस वीडियो पर जबरदस्त लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो रही है. सेलेब्स भी उनके डांसिंग मूव्स की तारीफ कर रहे हैं.
नोरा फतेही के काम की बात करें तो वो अब अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाली हैं. नोरा ने अब तक अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि उन्हें इस फिल्म में उनका धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)