Dance Deewane Juniors Promo Video: रिएलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' (Dance Deewane Juniors) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) , नोरा फतेही (Nora Fatehi) और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी बतौर जज नजर आ रहे हैं. नोरा फतेही, नीतू कपूर और मर्जी का ये शो लगातार लाइमलाइट में बना हुआ है. इस बीच डांस दीवाने के सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल, मेकर्स ने डांस दीवाने जूनियर का एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो डांस दीवान के सेट पर नोरा फतेही, नीतू कपूर साथ में डांस करते हुए नजर आ रहै हैं. उनका साथ स्टेज पर कोरियोग्राफर मर्जी भी देते दिख रहे हैं. वीडियो में नीतू कपूर नोरा फतेही के दिलबर सॉन्ग पर शानदार स्टेप्स करती दिख रही हैं. वहीं नोरा फतेही अपने कातिलाना मूव्स से स्टेज पर आग लगाती नजर आ रही हैं.


टीवी एक्टर Faisal Khan का खुलासा- एक्सीडेंट के बाद उनके मन में आए थे सुसाइड के विचार लेकिन...


वीडियो में नोरा फतेही के लुक की बात करें तो नोरा ऑरेंज कलर की थाई-हाई स्लिट गाउन पहने बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं.  'डांस दीवाने जूनियर' के सेट से सामने आया यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.






यही वजह है कि देखते ही देखते ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो में नोरा फतेही के साथ ही नीतू कपूर के डांस की भी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 


Esha Gupta Photos: ईशा गुप्ता की ये तस्वीरें जो इंटरनेट पर आते ही हो गईं वायरल