Nora Fatehi ने पैपराजी की हरकतों पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'वो प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करते है'
Nora Fatehi On Paps : नोरा फतेही ही अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. नोरा वैसे तो कम मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं लेकिन इस बार उन्होंने पैप्स के बर्ताव को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
![Nora Fatehi ने पैपराजी की हरकतों पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'वो प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करते है' Nora Fatehi reaction on Paparazzi says they are zooming on actress private parts Nora Fatehi ने पैपराजी की हरकतों पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'वो प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करते है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/23/50383cd462f637245d7fcdadbfce66fa1713842041627895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi On Paps : नोरा फतेही बॉलीवुड की जानी मानी डांसर में से एक हैं. नोरा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस अपने डांस, परफेक्ट फिगर को लेकर खूब पसंद की जाती हैं. नोरा बाकी स्टार्स की तरह पैपराजी को खूब पोज देती भी नजर आती हैं. लेकिन कई बार पैपराजी कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं जिन्हें स्टार्स बर्दाश्त नहीं कर पाते.
जया बच्चन, पलक तिवारी, तापसी पन्नू और मृणाल ठाकुर जैसी एक्ट्रेसेस कई बार पैपराजी पर भड़कती नजर आई हैं. अक्सर देखा गया है कि पैपराजी नोरा के बैक साइड पर काफी फोकस करते हैं. वहीं अब नोरा फतेही ने भी पैपराजी की इस हरकत को लेकर बात की है.
पैपराजी की हरकतों पर बोलीं नोरा फतेही
नोरा ने हाल ही में न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा कि- मुझे लगता है कि उन्होंने कभी पहले ऐसे हिप्स नहीं देखे हैं. लगता तो ऐसा ही है. मीडिया सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि कई दूसरी फीमेल एक्ट्रेस के साथ ऐसा करते हैं. वो एक्ट्रेसेस के हिप्स पर जूम नहीं करते हैं क्योंकि शायद वो इतना एक्साइटिंग नहीं है. लेकिन वो हमारे बाकी प्राइवेट पार्ट्स पर बेवजह जूम करते हैं.
View this post on Instagram
ये सब देख नोरा को होता है दुख
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- कई बार तो मुझे लगता है कि यहां जूम करने की ऐसा क्या वजह थी. फिर वो आखिर किस चीज पर ऐसे फोकस कर रहे हैं. लेकिन अफसोस सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें ट्रेंड करती हैं. वो भी सोशल मीडिया का एल्गोरिदम फॉलो कर रहे हैं.
अपनी बॉडी पर गर्व महसूस करती हैं नोरा फतेही
नोरा फतेही ने अपनी बॉडी को लेकर कहा कि उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व है और उन्हें ऊपर वाले ने खूबसूरत शरीर दिया है. उन्हें इस पर कोई शर्म महसूस नहीं होती है. एक्ट्रेस ने कहा कि- मैं हर किसी का कॉलर पकड़कर उससे लड़ नहीं सकती हूं लेकिन इसी तरह चलती हूं और अपनी बॉडी को लेकर बहुत कम्फर्टेबल हूं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा हाल ही में कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आई थीं. ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें: Maidaan Box Office Collection Day 12: सेकंड मंडे बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई 'मैदान', लाखों में सिमटी कमाई, जानें- कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)