Nora Fatehi On Conman Sukesh Chandrasekhar: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गवाह बन गई हैं. मंगलवार को नोरा फतेही ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया और इस दौरान उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाए. नोरा ने अपने बयान में दावा किया कि सुकेश उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले में उन्हें बड़ा घर और लग्जरी लाइफ देने के ऑफर दिया था.


सुकेश की तरफ से पिंकी ईरानी ने दिया ऑफर


इंडिया टुडे के अनुसार, नोरा फतेही ने अपने बयान में बताया कि पिंकी ईरानी ने उनकी कज़न से कॉन्टेक्ट किया था और कहा कि जैकलीन फर्नांडिस लाइन में इंतजार कर रही हैं, लेकिन वह मुझे चाहते हैं. कई एक्ट्रेसेस सुकेश चंद्रशेखर के साथ होने के लिए बेताब हैं. नोरा का कहना है कि वह सुकेश के बारे में कुछ भी नहीं जानती थीं. 


सुकेश चंद्रशेखर से कभी नहीं हुई कोई बात


उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मैं नहीं जानती थी कि सुकेश कौन है. बाद में मुझे लगा कि वह एलएस कंपनी के लिए काम करता है. मेरा न तो कोई पर्सनल कॉन्टेक्ट था और न ही मेरी उनसे कभी कोई बातचीत हुई'. इसके अलावा नोरा फतेही ने कोर्ट ये भी बताया कि ईडी के ऑफिस में उन्होंने पहली बार सुकेश चंद्रशेखर को देखा था.


नोरा ने बताया पहली बार कब हुई सुकेश से मुलाकात? 


नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कोर्ट में ये भी दावा किया कि जब ईडी ने एक्सटोर्शन केस में उन्हें समन भेजा था तब उन्हें पता चला कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ठग है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और मैं उससे कभी नहीं मिली हूं. मैंने उसे पहली बार तब देखा था, जब ईडी ऑफिस में मेरा और सुकेश का आमना-सामना कराया गया था.


मालूम हो कि इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ कोर्ट में अपना बयान दे चुकी हैं. जैकलीन ने कोर्ट में कहा कि सुकेश ने मेरे इमोशंस के साथ खेला है. उसने मेरा करियर और जीवन को बर्बाद कर दिया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि सुकेश ने उन्हें बेवकूफ बनाया. उन्हें तो उसका असली नाम तक पता नहीं था.


यह भी पढ़ें-Aparna Balamurali Video: अपर्णा बालामुरली को सरेआम जबरदस्ती टच करने लगा स्टूडेंट, कैमरे में कैद हुई लड़के की बेहूदा हरकत