'मेरे पेरेंट्स ने लोगों का फायदा उठाने के लिए बड़ा नहीं किया है...' Jacqueline के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद Nora ने शेयर किया पोस्ट
Nora Fatehi Post: नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. नोरा ने लिखा है मुझे मेरे पैरेंट्स ने दूसरों का फायदा उठाने कि ले बड़ा नहीं किया है.
!['मेरे पेरेंट्स ने लोगों का फायदा उठाने के लिए बड़ा नहीं किया है...' Jacqueline के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद Nora ने शेयर किया पोस्ट Nora Fatehi shared a post My parents did not raise me to take advantage of others filing a defamation case against Jacqueline Fernandez 'मेरे पेरेंट्स ने लोगों का फायदा उठाने के लिए बड़ा नहीं किया है...' Jacqueline के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद Nora ने शेयर किया पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/8c5a5a577fa213e8db8071fd0d84ab231671091043899209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Cryptic Post: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज भी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. जांच के दौरान इनके नाम सामने आने के बाद से मामला काफी लाइमलाइट में है. इन सबके बीच हाल ही में, नोरा ने जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है. नोरा ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने "दुर्भावनापूर्ण कारणों से उनका नाम घसीटा है." वहीं जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने के बाद बॉलीवुड की डांसिंग दिवा अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
नोरा ने लिखी क्रिप्टिक पोस्ट
नोरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “मेरे माता-पिता ने मुझे लोगों का फायदा उठाने के लिए नहीं बड़ा किया है, मेरे इरादे हमेशा प्योर रहेंगे. हम एक जैसे नहीं हैं.” वहीं मानहानि के मुकदमे के बारे में बात करते हुए, जैकलीन के वकील ने रिएक्शन दिया और कहा है कि 'बच्चन पांडे' एक्ट्रेस ने नोरा फतेही के बारे में कभी बुरा नहीं बोला. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नोरा से मानहानि के मुकदमे की कोई कॉपी नहीं मिली है और अगर ऐसा होता है तो वो कानूनी रूप से इसका जवाब देंगे. बता दें कि ईडी दोनों एक्ट्रेसेस से पूछताछ कर चुकी है और उनके बयान भी दर्ज किए गए थे.
नोरा फतेही वर्क फ्रंट
नोरा हाल ही में करण जौहर और माधुरी दीक्षित के साथ डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में जज नजर आई थीं. इसके अलावा, उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'थैंक गॉड' सॉन्ग 'माणिके' में अपने डांस से हर किसी को दिवाना बना दिया था. वहीं नोरा ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 फैन फेस्ट में भी दमदार परफॉर्मेंस दी थी.
यह भी पढ़ें- RRR की शूटिंग के दौरान SS Rajamouli को पड़ गया था अस्थमा अटैक, हेल्थ लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)