Video: पाक कला में हाथ आजमाने जा रही हैं Nora Fatehi, वीडियो शेयर कर पापा का किया शुक्रिया
नोरा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि वो एक शेफ बनकर फैंस के सामने कुछ नई और स्पेशल डिश बनाने वाली हैं.
Nora Fatehi Video: बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के डांस से लेकर एक्टिंग तक आपने कई रंग देखे होंगे. लेकिन अब बहुत जल्द नोरा का एक और डेयरिंग अंदाज आपके सामने आने वाला है. दरअसल, नोरा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि वो एक शेफ बनकर फैंस के सामने कुछ नई और स्पेशल डिश बनाने वाली हैं.
नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे पिता जो कि एक शेफ हैं मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, मैं हमेशा से एप्रॉन और स्टार पहनना चाहती थी. और खाने को देखकर मेरे अंदर का शेफ जाग जाता है. तो ये आप रिमेंडर सेट कर लीजिए क्योंकि मैं स्टार वर्सेस सीजन 2 में कुछ नया बनाने वाली हूं."
इसके साथ ही नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में काफी दिलचस्प बातें शेयर की हैं. नोरा ने इस इंटरव्यू में क्या कहा है यह बताने से पहले आपको बता दें कि नोरा आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं और अपने कमाल के डांस मूव्स के चलते उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नोरा ने उन दिनों को याद किया है जब वो वेट्रेस का काम किया करती थीं. नोरा कनाडा में वेट्रेस का काम किया करती थीं और उन्होंने 16 साल की उम्र से 18 साल की उम्र तक एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए यह काम किया था.
नोरा ने इस इंटरव्यू में कहा है कि वेट्रेस का काम काफी कठिन है. इस काम के लिए आपकी ना सिर्फ मेमोरी शार्प होना चाहिए बल्कि आपके पास एक पर्सनालिटी के साथ ही चुस्ती फुर्ती और ज़बरदस्त कम्युनिकेशन स्किल्स होना चाहिए. नोरा से इंटरव्यू के दौरान यह भी पूछा गया था कि वो अपने फिगर का ध्यान कैसे रखती हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए नोरा ने कहा कि वो स्किनी (अत्यधिक दुबले होना) होने को ठीक नहीं मानती हैं.
ये भी पढ़ें: