Nora Fatehi Story: जेब में पांच हजार, आंखों में सपने और सीने में हौसला लेकर भारत आईं नोरा फतेही ने ऐसे भरी कामयाबी की उड़ान
नोरा फतेही (Nora Fatehi) को कामयाबी पाने के लिए लंबा और कठिन रास्ता तय करना पड़ा था और तब जाकर ये हसीना आज करोड़ों दिलों पर राज कर रही है.
सपने उन्हीं के पूरे होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलो से उड़ान होती है
ये बात जिसने भी कही है सोलह आने सच है. और नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर ये बात पूरी तरह सटीक बैठती हैं. नोरा जिसके बलबूते मीलों दूर भारत आईं वो उनका सपना और हौसला ही था. जिसे पूरा करने में उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. एक लंबा संघर्ष छिपा है नोरा फतेही (nora fatehi) की आज की कामयाबी की तस्वीर के पीछे. नोरा फतेही आज बॉलीवुड का बड़ा नाम है. म्यूजिक वीडियो हो, रियलिटी शो या फिर फिल्में. नोरा अब हर जगह नजर आने लगी हैं. लेकिन क्या ये सब रातों रात हो गया. नहीं...नोरा फतेही को इसे पाने के लिए लंबा और कठिन रास्ता तय करना पड़ा था और तब जाकर ये हसीना आज करोड़ों दिलों पर राज कर रही है.
5 हजार लेकर आई थीं भारत
नोरा फतेही (nora fatehi ) ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दौर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया था कि जब वो भारत आईं तो उनके पास केवल 5 हजार रुपए थे. उन्हें तब लगा था कि चीज़ें बहुत आसान होंगी, वो भारत जाकर काम करेंगीं और खूब शोहरत और दौलत कमाएंगीं. लेकिन जब बॉलीवुड में उन्होंने काम ढूंढना शुरु किया तो तब उनका हकीकत से सामना हुआ. सुबह से शाम तक ऑडिशन और फिर रिजेक्शन. सबसे बड़ी दिक्कत थी उनकी भाषा. नोरा को हिंदी नहीं आती थी और ऑडिशन के दौरान टूटी फूटी हिंदी उन्हें कमजोर होने का अहसास दिलाती. तब नोरा ने हिंदी सीखने की कोशिश की. लेकिन फिर भी सब आसान नहीं.
उड़ाया जाता था हिंदी का मजाक
नोरा हिदी बोलने की कोशिश करती थीं. लेकिन पूरी तरह समझ नहीं पाती थीं. फिर भी उन्हें जानबूझ कर हिंदी की स्क्रिप्ट ऑडिशन में दी जाती थीं. जब वो हिंदी बोलतीं तो लोग उनका मजाक उड़ाते. ऐसा होते होते नोरा की हिम्मत जवाब देने लगी. लेकिन नोरा के पास अभी भी कुछ बाकी था. वो था उनका हुनर जो उनसे कोई नहीं छीन सकता था और दूसरा उनका हौसला. नोरा ने इस दो चीजों पर भरोसा रखा और कई सालों के स्ट्रगल के बाद वो मौका आ गया जिसकी तलाश वो कर रही थीं. सलमान खान (Salman Khan) की भारत (Bharat Movie) में नोरा के काम को पहले ही नोटिस किया जा चुका था लेकिन फिर 2018 में आई एक फिल्म ने उनकी किस्मत ही बदल दी.
दिलबर सॉन्ग से बन गईं डान्सिंग क्वीन
2018 में सत्यमेव जयते फिल्म का दिलबर सॉन्ग रिलीज हुआ. जब ये गाना शूट हो रहा था तब कोई नहीं जानता था कि ये इतिहास रच देगा. लेकिन इसी ताकत का अहसास इसकी रिलीज के पहले ही दिन हो गया. गाना जबरदस्त हिट रहा. यूट्यूब पर साल भर ये गाना छाया रहा. और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इस गाने की रील बनने लगीं. लोग नोरा के डांस के दीवाने हो गए और उनके हुक स्टेप को फॉलो करने लगे. यानि नोरा जो मोरक्को से अपने साथ लेकर आई थीं उसी हौसले और सपनों ने उनकी जिंदगी बना दी.