मुंबई: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने हाल में रिलीज़ हुए आइटम सॉन्ग ‘दिलबर दिलबर’ के डांस स्टेप सिखाती नज़र आ रही हैं. अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.


वीडियो में नोरा किसी को गाने के स्टेप समझाती नज़र आ रही हैं, बता दें कि नोरा ने हाल ही में रिलीज़ हुए गाने ‘दिलबर दिलबर’ में शानदार डांस किया है. फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ये गाना इन दिनों हर किसी की ज़ुबान पर है.





बता दें कि यह गाना साल 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का है. उस फिल्म में सुष्मिता सेन इस गाने में नज़र आई थीं. इस बार इस सुपरहिट गाने के जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में रीक्रिएट कर इस्तेमाल किया गया है.


‘सत्यमेव जयते’ में जॉन अब्राहम के अलावा मनोज बाजपेयी और आयशा शर्मा जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप ज़ावेरी ने किया है. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.


यहां देखें गाना 'दिलबर दिलबर'...