Watch: नोरा फतेही ने FIFA FanFest 2022 में लहराया भारतीय तिरंगा, फैंस ने जमकर की तारीफ
Nora Fatehi: नोरा फतेही ने हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप 2022 फैनफेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान डांसिंग दिवा ने इंटरनेशनल मंच पर इंडियन नेशनल फ्लैग लहराकर सभी का दिल जीत लिया.
Nora Fatehi Wave Indian Flag At FIFA FanFest: नोरा फतेही ने हाल ही में कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 फैनफेस्ट में लाइव परफॉर्मेंस दी थी. बॉलीवुड की डांसिंग दिवा ने ‘ओ साकी साकी’ और ‘नाच मेरी रानी’ सहित अपने ब्लॉकबस्टर सॉन्ग के साथ स्टेर पर इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस से आग लगा दी. हालांकि, उनकी परफॉर्मेंस का मेन अट्रैक्शन तब था जब डीवा ने इंटरनेशनल मंच पर इंडियन नेशनल फ्लैग को गर्व से लहराया और 'जय हिंद' का नारा लगाया.
नोरा फतेही ने जीत लिया दिल
बता दें कि मंगलवार, 29 नवंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 फैनफेस्ट में अपनी परफॉरमेंस के दौरान, नोरा ने अपने दोनों हाथों से भारतीय तिरंगे को पकड़ा और लाइव दर्शकों के सामने इसे गर्व से प्रदर्शित किया. उन्होंने मौजूद सभी लोगों को 'जय हिंद' के नारे लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया. कनाडा की रहने वाली नोरा ने कहा, 'भारत फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है... लेकिन अब हम जोश में हैं. हमारे म्यूजिक के जरिए, हमारे डांस के जरिए. वहीं भारतीय तिरंगा लहराते हुए नोरा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और उनके इस जैस्चर की खूब तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
नोरा ने पोस्ट कर जताई खुशी
इस बीच, सोशल मीडिया पोस्ट में, नोरा ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में परफॉर्म करने पर अपनी खुशी और ग्रेटिट्यूड भी जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "वह पल जब आप विश्व कप स्टेडियम @fifaworldcup में आपकी आवाज़ सुनते हैं, यह बहुत ही रियल था! इस तरह के माइल्स स्टोन जो जर्नी को इतना सार्थक बनाते हैं."
नोरा के इंस्टाग्राम पर 43 मिलियन फॉलोअर्स हैं
इन सालों में, नोरा ने अपने लिए एक ग्लोबल फैनफॉलोइंग बना लिया है और इंस्टाग्राम पर उनके 43 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उसके YouTube वीडियो को अब तक 7 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वह दिलबर सॉन्ग के साथ एक YouTube यूनिट पर 1 बिलियन व्यू तक पहुंचने वाली पहली अरब अफ्रीकी महिला आर्टिंस्ट हैं
ये भी पढ़ें:-गोविंदा नाम मेरा का 'बना शराबी' गाना रिलीज, विक्की-कियारा बोले- दर्शकों को सुनने में मजा आएगा