नोरा फतेही और विक्की कौशल का नया सिंगल ट्रैक 'पछताओगे' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में इस गाने को लेकर एक कॉन्फ्रेंस रखी गई जहां विक्की कौशल और नोरा फतेही साथ में पहुंचे. इस कॉन्फ्रेंस में पहुंची नौरा और विक्की के बीच कमाल की केमेस्ट्री नजर आई. हालांकि इस सब के बीच नोरा वॉर्डरोब मिसफंक्शन का शिकार हो गईं.
दरअसल, इस इवेंट में नोरा फतेही बेबी पिंक कलर की शॉर्ट वन पीस आउटफिट में पहुंची. इवेंट में नोरा फतेही और विक्की कौशल ने स्टेज पर एक छोटी सी डांस परफॉर्मेंस दी इसी दौरान नोरा ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. हालांकि नोरा ने समय रहते खुद को संभाल लिया. इस दौरान का ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस इवेंट के दौरान विक्की कौशल ने बताया कि वह नोरा के साथ लंबे समय से काम करना चाहते थे लेकिन वर्क कमिटमेंट्स के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया.
फैंस को भाई दोनों की केमेस्ट्री
आपको बता दें कि इन दोनों का ये गाना फैंस को खासा पसंद आ रहा है और इस गाने को यूट्यूब पर 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में नोरा फतेही और विक्की कौशल पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आए हैं. इस गाने के बोल और संगीत पंजाबी लेखक जानी ने लिखे हैं. वहीं, इसे आवाज दी है सिंगर अरिजीत सिंह ने.
यहां देखें पूरा गाना
ये भी पढ़ें
गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के 39वें जन्मदिन पर फरहान अख्तर ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे सनशाइन'
GIF शेयर करने के बाद हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट को पहचानने से किया इनकार, Twitter पर घटी ये खास घटना
मनोरंजन जगत की अब तक सभी बड़ी खबरें जानें यहां...