Nora Fatehi On Feminism: डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही हमेशा ही अपने डांस और अपनी अदाओं की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार नोरा अपने एक विचार को लेकर छा गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया हैं जहां उन्होंने फेमिनिज्म यानी नारीवाद पर खुलकर अपनी राय रखी है.  नोरा फतेही ने नारीवाद पर बोलते हुए कहा है कि वो ऐसे विचारों में विश्वास नहीं करती हैं. यहां तक एक्ट्रेस ने तो नारीवाद को समाज बर्बाद करने वाला तक बता दिया है. 


नोरा फतेही ने हाल ही में 'द रणवीर शो' में  आदमी और औरत को एक-दूसरे की जरुरत होने पर कहा कि- मुझे किसी की जरूरत नहीं है और मैं फेमिनिज्म जैसे विचार पर विश्वास नहीं करती हूं. मेरे मुताबिक फेमिनिज्म ने हमारे समाज को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. 


फेमिनिज्म ने किया आदमियों का ब्रेनवॉश
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- '  जहां पुरुष प्रदाता, कमाने वाला और महिला पालन पोषण करने वाली होती है. लेकिन आज के समाज में ये सच नहीं माना जाता है. आजकल तो स्वतंत्र होने का मतलब शादी न करने और बच्चे पैदा न करने को समझा जा रहा है. 

हां, महिलाओं को काम पर जाना चाहिए. अपना जीवन जीना चाहिए और स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन एक हद तक. उन्हें एक मां...एक पत्नी का रोल निभाने के लिए तैयार होना चाहिए. बिल्कुल वैसे ही जैसे एक आदमी को एक प्रोवाइडर, एक कमाने वाला, एक पति और पिता की भूमिका के लिए तैयार रहना चाहिए. 






नोरा ने तो ये तक कह दिया कि भले लोग इस सोच को एक पुरानी और पारंपरिक सोच कहें लेकिन मेरे लिए एक सोचने का एक नॉर्मल तरीका है. फेमिनिज्म के दौर ने आदमियों का ब्रेनवॉश कर दिया है.  

इस फिल्म में नजर आईं नोरा फतेही
वर्क फ्रंट की बात करें तो, नोरा फतेही ने अब तक बॉलीवुड में कई टॉप सॉन्ग्स दिए हैं जिसमें 'साकी साकी', 'दिलबर दिलबर', 'पछताओेगे', 'डांस मेरी रानी' शामिल हैं. फिल्मों की बात करें तो नोरा को हाल ही में कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में देखा गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.  

यह भी पढ़ें: BMCM Box Office Collection Day 2: कमाई में फुस्स हुई अक्षय-टाइगर की फिल्म, जाने दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन