Kabhi Eid Kabhi Diwali: 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए क्या मुंह मांगी कीमत लेंगी शहनाज गिल? सलमान खान ने इसके लिए दी खुली छूट
Kabhi Eid Kabhi Diwali Movie: 'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म 'कभी 'ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी ऐसी खबर सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं वो इस फिल्म के लिए मुंह मांगी कीमत भी लेंगी.
![Kabhi Eid Kabhi Diwali: 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए क्या मुंह मांगी कीमत लेंगी शहनाज गिल? सलमान खान ने इसके लिए दी खुली छूट Not salman khan shehnaaz gill will decide her fees for kabhi eid kabhi diwali? Kabhi Eid Kabhi Diwali: 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए क्या मुंह मांगी कीमत लेंगी शहनाज गिल? सलमान खान ने इसके लिए दी खुली छूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/39243318762b6d49e0370b701ba8a8cc_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill Fees For Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' लंबे समय से चर्चा में है. सलमान ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है वहीं अब खबर ये आ रही है कि 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. शहनाज के फैंस इस खबर को सुनने के बाद काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म से शहनाज गिल को सलमान खान के साथ काम करने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है. दिलचस्प बात तो ये है कि सलमान खान शहनाज को इस फिल्म में काम करने के लिए मुंह मांगी कीमत दे रहे हैं.
जी हां रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान ने शहनाज गिल को खुद ही अपनी फीस चुनने का मौका दिया है. उनसे जुड़े सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया, 'शहनाज गिल के अंदाज और उनका स्टाइल देखकर सलमान खान ने उन्हें फिल्म के लिए खुद अपनी फीस चुनने का मौका दिया है.' सलमान खान शहनाज के भोलेपन के मुरीद हो गए हैं जिसके चलते वो शहनाज को उनकी फीस चुनने का खुला ऑफर दे रहे हैं.
'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म में शहनाज गिल का क्या रोल होगा अभी उसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, सूत्रों की माने तो शहनाज सलमान खान के साले आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगी. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शहनाज वैनिटी वैन से निकलती नजर आई थीं और तभी फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि शहनाज ने जरूर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर क्या बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)