एक्सप्लोरर
Advertisement
जल्द ही NETFLIX पर नजर आएंगे ऋषि कपूर, फिल्म 'राजमा-चावल' होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स ने ऋषि कपूर अभिनीत ‘‘राजमा चावल’’ के अधिकार खरीद लिए हैं और यह फिल्म 30 नवंबर को दुनियाभर में इस डिजीटल प्लेटफॉर्म पर विशिष्ट रूप से दिखाई जाएगी.
मुंबई: नेटफ्लिक्स ने ऋषि कपूर अभिनीत ‘‘राजमा चावल’’ के अधिकार खरीद लिए हैं और यह फिल्म 30 नवंबर को दुनियाभर में इस डिजीटल प्लेटफॉर्म पर विशिष्ट रूप से दिखाई जाएगी. नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि लीना यादव के निर्देशन तले बनी इस फिल्म के अक्तूबर में बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव में प्रीमियर से पहले यह घोषणा की गई है.
साल 2015 में आई फिल्म ‘‘पार्चड’’ के लिए पहचानी जाने वाली लीना ने बताया कि वह नेटफ्लिक्स के साथ जुड़कर एक्साइटेड हैं. नई दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की पृष्ठभूमि में बनी ‘‘राजमा चावल’’ सोशल मीडिया के जमाने में एक परिवार के बारे में हल्के फुल्के अंदाज वाली कहानी है.
कपूर ने इसमें एक पिता राज माथुर की भूमिका निभाई है जबकि इस फिल्म से पदार्पण कर रहे अनिरुद्ध तिवारी उनके बेटे कबीर माथुर की भूमिका में हैं. इंटनेशनल ऑर्जिनल्स एंड एक्यूजिशंस, नेटफ्लिक्स की निदेशक स्वाति शेट्टी ने कहा, ‘‘राजमा चावल दर्शकों को परिवार के उतार-चढ़ाव पर लेकर जाती है, तकनीक और सोशल मीडिया से दुनियाभर में रिश्तों के आयाम बदल रहे हैं और हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि इस फिल्म की टीम ने दुनिया को इसे दिखाने के लिए नेटफ्लिक्स को चुना है.’’ इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और अपारशक्ति खुराना भी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion