कोरोना काल और लॉकडाउन में हजारों जरूरतमंदों की मदद कर चुके अभिनेता सोनू सूद अभी भी लगातार लोगों की हेल्प कर रहे हैं. सोनू ने अब बिहार की लड़की की मदद करने का फैसला किया है. इस लड़की ने सोनू से मदद मांगी थी. हालांकि सोनू ने मदद के बदले में शर्त भी रख दी है.
ज्योति राज नाम की इस लड़की ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'सोनू सूद भैया मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं. आप हर किसी की मदद कर रहे हैं. मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए. मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए, ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा संकू.'
ज्योति के इस ट्वीट पर सोनू ने जवाब दिया और मदद करने का वाद किया लेकिन साथ में शर्त रख दी कि अगरबत्ती का पहला पैकेट मुझे मिलना चाहिए.
गौरतलब है कि सोनू सूद आए दिन जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. उनकी इस बात की सभी तारीफ करते हैं. पिछले दिनों झांसी की एक बूढ़ी अम्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर देख सोनू सूद उनकी मदद को आगे आए थे. उन्होंने लंबे वक्त से पानी की समस्या झेल रहे गांववालों के गांव में हैंडपंप लगाकर समस्या दूर कर दी थी. सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा था, 'कभी मौका मिला तो इस हैंडपंप का पानी पीने झांसी जरूर आऊंगा. वैसे भी पानी पर हक हमसे ज्यादा इन लोगों का है.'
यह भी पढ़ें:
Deepika Padukone सालों से आजमा रही हैं ये ब्यूटी टिप्स, अपने स्किन की ऐसे करती हैं देखभाल