पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' की शुरुआत हो चुकी है. शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे और ज्यादा रोचक होता जा रहा है. शो में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, शो से अब उर्फी जावेद की घर वापसी हो गई है.
यह शो वूट ऐप (Voot App) पर देखा जा सकता है. लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी' को कई अन्य जगहों पर मुफ्त में देखा जा सकता है. यदि आप वोडाफोन कस्टमर हैं तो इसे वोडाफोन सब्सक्रिप्शन के जरिए भी देख सकते हैं. वहीं, इसे सोनी लिव (Sony Liv), जी- 5 (Zee 5), जोमैटो प्रो (Zomato pro), इरोज नाउ (Ero Now) और गाना (Gaana) ऐप पर भी फ्री में देख सकते हैं. यदि आपके पास वोडाफोन आइडिया (वीआई) की सदस्यता है तो आप बिग बॉस ओटीटी को मुफ्त में देख सकते हैं. वूट सेलेक्ट पर मुफ्त ट्रेल्स के लिए प्रोमो कोड उपलब्ध हैं. आप पेटीएम फर्स्ट के माध्यम से मुफ्त में एपिसोड देखकर भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
इस ओटीटी शो में कई बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं. बिग बॉस में इस बार सिंगर नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, फेमस सिंगर और वीजे अनुषा दांडेकर, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्मी जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो में कनेक्शन बनते और बिगड़ते भी दिखाई दे रहे हैं.
6 हफ्ते तक चलेगा शो
गौरतलब है कि करण जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं. करण जौहर सिर्फ बिग बॉस ओटीटी को ही होस्ट करेंगे. बिग बॉस ओटीटीटी सिर्फ 6 हफ्ते तक आएगा और इसके बाद बिग बॉस 15 का सीजन शुरू होगा, जिसे खुद सलमान खान होस्ट करेंगे. बिग बॉस 15 कलर्स और वूट पर ऑन एयर होगा. वहीं, बिग बॉस ओटीटी पर 'बिग बॉस 13' और 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स गेस्ट अपियरेंस देते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का MMS लीक, पवन सिंह से मांगी मदद, कईयों पर लगाए ये गंभीर आरोप
मिलिए रियल Dimple Cheema से, जो आज भी Vikram Batra की विधवा की जिंदगी जी रही हैं, वो भी गर्व से