Kartar Cheema Arrest: पंजाबी एक्टर करतार चीमा पर NSUI अध्यक्ष ने लगाया गोल्डी बराड़ से धमकी दिलवाने का आरोप
Kartar Cheema: करतार चीमा को अमृतसर में सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. NSUI के अध्यक्ष अक्षय कुमार ने कथित पैसों के मामले को लेकर गैंगस्टर गोल्डी बरार के माध्यम से धमकी दिलवाने का आरोप लगाया.
Kartar Cheema Arrest: पंजाबी अभिनेता करतार चीमा को सोमवार को अमृतसर में सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. करतार चीमा को एनएसयूआई के अध्यक्ष अक्षय कुमार ने कथित पैसों के मामले को लेकर गैंगस्टर गोल्डी बरार के माध्यम से धमकी दिलवाने का आरोप लगाया था. बराड़ ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिनकी कल (29 मई) गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, करतार की तकरार के पीछे पैसों का विवाद मुख्य कारण बताया जा रहा है. सिविल लाइंस के एसएचओ अमोलकदीप सिंह कहलों ने भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अक्षय कुमार ने दावा किया कि उन्होंने करतार चीमा को 25 लाख रुपये कर्ज पर दिए थे, जिसे अभिनेता वापस नहीं कर पाए. उसने यह भी आरोप लगाया कि चीमा ने गैंगस्टर गोल्डी बरार के माध्यम से उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि वह एक पैसा भी नहीं लौटाएगा.
कुमार ने आगे दावा किया कि जब वह सोमवार को मॉल रोड पर जिम जा रहे थे, तो चीमा ने उनका पीछा किया, जिन्होंने उन पर पिस्तौल तान दी. उसने खुलासा किया कि इससे एक मौखिक विवाद हुआ और उसने पुलिस को बुलाया, जिसने पिस्तौल को जब्त कर लिया. कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन उन्होंने सोमवार को अमृतसर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
कौन है गोल्डी बराड़
सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. वह पंजाब में चलाए जा रहे रंगदारी रैकेट में शामिल था और उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली थी. हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. मनसा के जवाहर के गांव में सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई. कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इसके तुरंत बाद गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली. उसने आरोप लगाया कि उसने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर लोकप्रिय गायक की हत्या की साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें:-
Cannes 2022: कान्स के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोईं दीपिका पादुकोण, टीम के भी नहीं रुके आंसू!