फिल्म के फ्लॉप होने का पड़ा इतना बुरा असर, हुईं डिप्रेस, नहीं ली पूरी पेमेंट, एक्ट्रेस को करना पड़ा स्ट्रगल
Nushrat Bharucha Depression: एक्ट्रेस ने प्यार का पंचनामा जैसी फिल्में की हैं. वो लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि, जब उनकी फिल्म फ्लॉप हुई थी तो वो डिप्रेस हो गई थीं.
![फिल्म के फ्लॉप होने का पड़ा इतना बुरा असर, हुईं डिप्रेस, नहीं ली पूरी पेमेंट, एक्ट्रेस को करना पड़ा स्ट्रगल nushrat bharucha birthday special when film flopped she was devastated and depressed फिल्म के फ्लॉप होने का पड़ा इतना बुरा असर, हुईं डिप्रेस, नहीं ली पूरी पेमेंट, एक्ट्रेस को करना पड़ा स्ट्रगल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/a010222294e6fdbf7f3269ee8db3bcb11715845034716587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nushrat Bharucha Depression: एक्ट्रेस नुसरत भरुचा 17 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. एक्ट्रेस सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. एक्ट्रेस प्यार का पंचनामा, छोरी, सेल्फी, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, इंडस्ट्री में काम करते हुए एक्ट्रेस की जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया जब वो डिप्रेशन में चली गईं.
जब फिल्म हुई फ्लॉप तो हुआ बुरा हाल
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, 'छोटी-छोटी चीजों ने मुझे पुश किया. लव सेक्स और धोखा अच्छी चली थी. इसके बाद प्यार का पंचनामा को भी खूब पसंद किया गया. मैं बहुत खुश थीं. फिर आकाशवाणी आई और वो फ्लॉप हो गई थी. मैं बहुत दुखी थी और डिप्रेस हो गई थी. मैंने फिल्म के लिए अपनी पूरी पेमेंट नहीं ली थी. मैंने प्रोड्यूसर्स से कहा था कि मैं इस बात से परेशान हूं कि मेरी वजह से उन्हें अपना पैसा गंवाना पड़ा.'
View this post on Instagram
डिप्रेशन में निकले डेढ़ साल
आगे उन्होंने कहा था, 'मैं डेढ़ साल तक डिप्रेस थी. मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करूं. फिर मुझे प्यार का पंचनामा 2 मिली. किसी तरह से मैं दोबारा उस फिल्म में कास्ट हो गई. हम शूटिंग कर रहे थे. मुझे नहीं पता था कि क्या होगा. पर वो फिल्म फिर से अच्छी चली. इस दौरान मैंने कुछ और भी चीजें की जो कि चली नहीं. लेकिन मैं काम करती रही. अगर मैं हिम्मत छोड़ देती तो आज यहां नहीं होती. आपको अपने सपनों में विश्वास रखना होता है. मुझे विश्वास था कि मैं ये कर सकती हूं.'
इन फिल्मों में नुसरत ने किया काम
नुसरत ने 2006 में फिल्म जय मां संतोषी में काम किया था. उन्होंने फिर कल किसने देखा, ताज महल, लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा, आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा 2, ड्रीम गर्ल, जय मम्मी दी, छलांग, अजीब दास्तान, राम सेतु जैसी फिल्में की हैं. अब वो छोटी 2 में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है.
ये भी पढ़ें- पहली फिल्म रही फ्लॉप, फिर चमकी किस्मत और बन गई बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, अब कान्स में करने जा रही डेब्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)