Birthday Special: बॉलीवुड में कामयाब करियर बनाने की हर किसी की अपनी कहानी है. किसी को नेपोटिज्म का फायदा मिल जाता है तो कोई एक रोल के लिए तरस जाता है. ऐसी ही एक कहानी उस एक्ट्रेस की भी है जो आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आज 39 साल की हो चुकी इस हसीना ने कभी फिल्म इंडस्ट्री में लीड एक्ट्रेस का रोल पाने के लिए खूब पापड़ बेले.
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वे फिल्म 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली नुसरत भरूचा हैं. एक्ट्रेस आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. नुसरत का शुरुआती करियर तो स्लो रहा लेकिन उन्हें असल पहचान फिल्म 'एलएसडी' और 'प्यार का पंचनामा 2' से मिली. लेकिन इस स्टारडम को पाने से पहले नुसरत को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.
'बदकिस्मती से मेरे पास कोई ऑप्शन ही नहीं था...'
शिल्पा शेट्टी से बात करते हुए एक टॉक शो में नुसरत भरूचा ने बताया कि कैसे छोटे कद के चलते उन्हें बार-बार रिजेक्ट किया गया. उन्होंने कहा- 'शुरुआत से ही मैंने अपनी कम हाइट के चलते सबसे ज्यादा रिजेक्शन झेला. कम हाइट के चलते लोग कहते थे नहीं आप हीरोइन तो बन ही नहीं सकतीं. हम आपको दोस्त बना देते हैं या कुछ और बना देते हैं. तो बदकिस्मती से मेरे पास कोई ऑप्शन ही नहीं था.'
इस ट्रिक से बनीं स्टार!
नुसरत ने आगे कहा- 'मैंने फिर कहा कि एक सेकेंड, किसी ने हील्स की खोज की है ना, वो पहन लेती हूं तो मैं फ्रेम में आ जाऊंगी हीरो के साथ. किसको पता है कि नीचे कितने इंच हैं. मैंने ये ट्रिक इस्तेमाल की है और लोगों ने इसे नोटिस करना शुरू कर दिया है. जैसे दिल चोरी में मैंने साड़ी लंबी रखी थी ताकि हील्स कवर हो जाए और पता ना चले कि इतनी लंबी हील्स पर नाच रही है और ऐसा ही लगे की लंबी ही है. लेकिन लोगों ने इसे पकड़ लिया और मैंने कहा कि चलो ठीक है हील्स में ही डांस करते हैं.'
नुसरत भरूचा ने आगे बताया कि कैसे हील्स में डांस करना उनके लिए मुश्किल रहा. उन्होंने बताया कि वे सेट पर बाल्टी में गर्म पानी और नमक रखती थीं. जब वे हील्स पहनती थीं तो सूजन की वजह से वे उन्हें अगल दिन फिट नहीं आती थीं.
ये भी पढ़ें: इन 10 वेब सीरीज को चोरी चुपके देखते हैं लोग, भर-भरकर परोसे गए हैं गंदे सीन