यो यो हनीं सिंह संग डेटिंग रूमर पर Nushrratt Bharuccha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये मेरी पहली...
Nushrratt Bharuccha On Honey Singh: बी टाउन एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का नाम इन दिनों सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के साथ डेटिंग रूमर को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी राय रखी है.
![यो यो हनीं सिंह संग डेटिंग रूमर पर Nushrratt Bharuccha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये मेरी पहली... Nushrratt Bharuccha Break silence On dating rumours with Yo Yo Honey Singh read here यो यो हनीं सिंह संग डेटिंग रूमर पर Nushrratt Bharuccha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ये मेरी पहली...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/da55c30fe186afbc7111e29f840e38ec1683201958388453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nushrratt Bharuccha Yo Yo Honey Singh Dating: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नुसरत भरूचा किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की नाम सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) संग डेटिंग के रूमर को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले को लेकर नुसरत भरूचा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया क्या हनी सिंह को डेट करने की बात सही है या गलत.
यो यो हनी सिंह को लेकर बोलीं नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी साउथ फिल्म छत्रपति के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं. इस बीच हाल ही में नुसरत भरूचा ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान नुसरत भरूचा से रैपर हनी सिंह को डेट करने को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर नुसरत भरूचा ने कहा है कि- 'क्या आप जानते हैं कि ये मेरी लाइफ की पहली डेटिंग अफवाह है. मैं जब भी कहीं गई हूं कोई अफवाह नहीं उड़ी है.
क्योंकि मैं कभी किसी के साथ रहीं ही नहीं. लेकिन ये अफवाह सामने आई तो मुझे लगा वाह मेरे पास आखिरकार एक तो आया. अब लोग मुझसे रैपिड फायर में इस मसले को लेकर कोई सवाल पूछेंगे तो मैं कम से कम उन्हें बता सकती हूं कि मेरे नाम को लेकर एक डेटिंग अफवाह रही थी. खैर मुझे लगता है कि लोगों के पास लाइफ में और कोई काम नहीं है. उनके पास एक बड़ी कल्पना भी है, अगर वो करते हैं तो करने दें.'
इस वजह से उड़ी डेटिंग की अफवाह
हाल ही में यो यो हनी सिंह और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) को एक साथ देखा गया. इस दौरान नुसरत भरूचा और हनी एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए. इसे देखकर लोगों इन दोनों के एक साथ डेट करने की चर्चा को हवा दे दी. इससे पहले नुसरत भरूचा और यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) नॉटी सैंय्या जी गाने भी एक साथ नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- जिया खान केस में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi पहुंचे दिल्ली, गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेक लगाई अरदास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)