Janhit Mein Jaari Week One Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt bharuccha) की फिल्म जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari) पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च तक तो खूब चर्चा में थीं लेकिन स्क्रीन पर रिलीज होने के बाद फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई और कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. 10 जून को रिलीज हुई फिल्म ओपनिंग पर सिर्फ 43 लाख का ही क्लेक्शन कर सकी. फिल्म को लेकर दर्शक भी काफी एक्साइटेड थे लेकिन यह दर्शकों के उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. हफ्तेभर में भी फिल्म के कलेक्शन निराश करने वाले हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'जनहित में जारी' की तारा रिपोर्ट जारी की है, जिसमें एक हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) के बारे में बताया गया है.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, एक हफ्ते में फिल्म ने सिर्फ 3.33 करोड़ का ही कलेक्शन किया है. इसमें ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 43 लाख, दूसरे दिन शनिवार को 82 लाख, तीसरे दिन रविवार को 94 लाख, चौथे दिन सोमवार को 31 लाख, 5वें दिन मंगलवार को 31 लाख, 6वें दिन बुधवार को 28 लाख और गुरुवार 7 वें दिन फिल्म सिर्फ 24 लाख का ही कलेक्शन कर सकी. फिल्म के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मेकर्स भी परेशान हैं. ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को लेकर ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि, बमुश्किल फिल्म 2 करोड़ तक का ही कलेक्शन कर पाएगी.






जनहित में जारी इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म का डायरेक्शन जय बसंतू ने किया है. जय बसंतू ने इससे पहले राज शांडिल्य और युसूफ अली खान के साथ मिलकर ‘ड्रीम गर्ल’ की कहानी लिखी थी लेकिन जनहित में जारी फिल्म के जरिए जय बसंतू ने डायरेक्शन में कदम रखा है.


फिल्म में नुसरत एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जोकि मध्य प्रदेश के एक छोटे शहर में रहती है. वह सेल्स गर्ल के जॉब में कंडोम बेचने का काम करती है. इस काम के साथ उन्हें परिवार से लेकर समाज में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे फिल्म में इमोशनल और कॉमिक तरीके से दिखाया गया है.


ये भी पढ़ें-Nushrat Bharucha Latest Photos: फ्लोरल आउटफिट में बिल्‍कुल फ्लॉवर लग रही हैं नुसरत भरूचा, नहीं हटा पाएंगे नजरें


Janhit Mein Jaari Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई नुसरत भरुचा की 'जनहित में जारी', 5वें दिन की कमाई जान दंग रह जाएंगे