इजराइल से सही सलामत देश वापस लौटीं Nushrratt Bharuccha, हैरान-परेशान दिखीं 'अकेली' एक्ट्रेस, मीडिया से कहा- 'मुझे प्लीज घर जाने दीजिए...'
Nushrratt Bharuccha: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अब अपने देश भारत पास लौट आई हैं. एक्ट्रेस मुंबई लैंड हुई हैं. उनकी फ्लाइट कनेक्टिंग थी.
Nushrratt Bharuccha: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं. दोनों देशों के बीच शनिवार से ही युद्ध जारी है. ऐसे में जबसे एक्ट्रेस को लेकर ये परेशान करने वाली खबर सामने आई है, उनके फैंस नुसरत के सही सलामत देश वापस लौटने की दुआएं मांग रहे हैं.
भारत वापस आईं नुसरत भरूचा
कुछ देर पहले खबर आई कि नुसरत भरूचा को एंबेसी ने ढूंढ निकाला है और वह इजरायल से भारत वापस आने के लिए रवाना हो चुकी हैं. वहीं अब नुसरत मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हैें. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां एक्ट्रेस एयरोपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नुसरत काफी हैरान-परेशान लग रही हैं. इस दौरान मीडिया से उन्होंने बात नहीं कि सिर्फ इतना कहा कि 'मैं अभी बहुत परेशान हूं मुझे घर पहुंचने दो.' बता दें कि एक्ट्रेस की फ्लाइट कनेक्टिंग थी. नुसरत वाया दुबई आई हैं.
#WATCH | Actress Nushrratt Bharuccha arrives at Mumbai airport from Israel https://t.co/kLfmKomeN3 pic.twitter.com/FqyhOtj9FZ
— ANI (@ANI) October 8, 2023
हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने गई थीं
बता दें कि एक्ट्रेस वहां 'हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होने गई थीं. इस फिल्म फेस्टिवल में नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' दिखाई गई. लेकिन इसी बीच वहां जंग छिड़ गई और नुसरत वहां फंस गईं.
एक्ट्रेस की टीम ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी एक्ट्रेस की टीम ने दी थी. दरअसल, नुसरत की टीम बीते दिन से उनसे बात करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन एक्ट्रेस से उनका संपर्क टूट चुका था. ऐसे में उनकी टीम घबरा गईं. एक्ट्रेस की टीम का कहना है कि नुसरत से आखिरी बार कल दोपहर 12:30 बजे संपर्क हुआ था. उस वक्त वह बेसमेंट में थी और पूरी तरह से सुरक्षित थीं.
ये है पूरा मामला
बता दें कि 7 अक्टूबर की सुबह लगभग 8 बजे इजरायल पर फिलिस्तीन संगठन हमास ने महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे जिसने 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. शनिवार से ही गाजा के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी जारी है. इस हमले में अब तक इजराइल और फिलीस्तीन दोनों के ही सैकड़ों नागरिक मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: इजराइल में फंसीं Nushrratt Bharuccha को एंबेसी ने ढूंढ निकाला, कनेक्टिंग फ्लाइट से जल्द भारत लौटेंगी एक्ट्रेस