Nushrratt Bharuccha Revealed: 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों से बड़ी सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं. 10 जून को उनकी फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) रिलीज होने वाली है. प्रोमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और हॉट अंदाज़ से चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बेहद बोल्ड खुलासा किया है.


बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए नुसरत ने सेक्स एजुकेशन (Sex Education) और कंडोम (Condom) से जुड़े अपने जीवन के किस्सों को साझा किया. नुसरत ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं खुशनसीब हूं कि स्कूल में हमें बायोलॉजी और सेक्स एजुकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है. ऐसा बाकी स्कूलों में नहीं होता है. यही वजह है कि मुझे लगता है कि मैं खुशनसीब हूं. स्कूल ने मुझे सबसे पहले कंडोम के बारे में बताया.'


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इसके अलावा घर में मेरे पैरेंट्स ने मुझसे इस बारे में बताया था. हां, तब मुझे उनकी बातें समझ नहीं आती थीं और मैं कहती थी कि क्या बोल रहे हो. लेकिन ये सब सिर्फ एक दिन नहीं, वे कई बार इस बारे में बात करते कि उनका मैसेज मेरे दिमाग में घुस गया. हालांकि नुझे इसको लेकर कई सवाल थे, लेकिन पैरेंट्स से मैं वो पूछ नहीं सकती थी. उसका कोई डेमो नहीं हो सकता. लेकिन उन्होंने मुझे इतना समझाया कि मेरे लिए ये नॉर्मल हो गया था.'






इससे पहले भी नुसरत कई बार अपने बारे में बेबाक बोलती हुई नज़र आईं हैं. नुसरत (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपनी फिल्म जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari) के प्रोमोशन में जुटी हुई हैं. 10 जून को सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म को जय बसंतु सिंह ने डायरेक्ट किया हैं और इसे राज शांडिल्य ने लिखा है. बता दें, राज शांडिल्य ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) लिखी थी. फिल्म में नुसरत के साथ अनुद सिंह धका लीड रोल में नज़र आएंगे.


ये भी पढ़ें
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, कही ऐसी बात आप भी हो जाएंगे हैरान


Jan Gana Mana के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश