‘आप पोस्टर पर अच्छी नहीं लगोगी...’, ऐसी बातें कहकर Nushrratt Bharuccha को फिल्म मेकर्स कर देते थे रिजेक्ट
Nushrratt Bharuccha On Rejection: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म मेकर्स उन्हें किस तरह रिजेक्ट करते थे, क्योंकि शायद वह नए एक्टर्स के साथ काम करती हैं.
Nushrratt Bharuccha On Rejection: नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ‘जय संतोषी मां’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली नुसरत ने ‘लव सेक्स और धोखा’ से पॉपुलैरिटी हासिल की और फिर ‘प्यार का पंचनामा’, ‘आकाशवाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी हिट फिल्में दीं. यूं तो नुसरत ने कई फिल्मों में काम किया और सक्सेस हासिल की, इसके बावजूद उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
नुसरत भरूचा का रिजेक्शन पर फूटा गुस्सा
37 साल की नुसरत भरूचा ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में खुलासा किया कि शायद मेकर्स से उन्हें इसलिए भी रिजेक्शन मिलता है, क्योंकि वह नए एक्टर्स के साथ काम करना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह टॉप पर पहुंचने के लिए कोई संघर्ष नहीं करती हैं. नुसरत ने कहा, “मुझे कहा गया कि आप पोस्टर पर अच्छी नहीं लगोगी. सोचिए. आप पोस्टर बना रहे हैं या फिल्म?”
View this post on Instagram
बताया- क्यों मेकर्स नहीं देते फिल्म
नुसरत भरूचा ने आगे कहा, “आप किसी भी फिल्म को किसी पोस्टर वैल्यू के आधार पर नहीं बेच सकते हैं. मैं इस तरह की बहुत बातें सुनती हूं. हो सकता है ये इसलिए होता है, क्योंकि मैं नए लोगों के साथ काम करना पसंद करती हूं. वे प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू की स्वीटी जैसी फिल्म बना सकते हैं और धमाल कर सकते हैं. मुझे लगता है कि अगर आपका काम आपका साथ देता है तो सारे मिथक टूट सकते हैं.”
नुसरत ‘मरजावां’, ‘छलांग’, ‘अजीब दास्तां’, ‘हुड़दंग’, ‘जनहित में जारी’, ‘राम सेतु’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 12 मई 2023 को उनकी फिल्म ‘छत्रपति’ (Chatrapathi) रिलीज हुई है, जिसमें वह एक्टर बेलमकोंडा सई, श्रीनिवास और शरद केलकर के साथ नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar की ननद Saba का हुआ मिसकैरेज, पति ने सुनाई Bad न्यूज, प्रेग्नेंसी में आई थीं ये दिक्कतें