Janhit Mein Jaari: नुसरत भरूचा के फैंस के लिए धमाकेदार ऑफर, पहले दिन फिल्म का टिकट होगा सिर्फ 100 रुपए का
Janhit Mein Jaari: नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.
![Janhit Mein Jaari: नुसरत भरूचा के फैंस के लिए धमाकेदार ऑफर, पहले दिन फिल्म का टिकट होगा सिर्फ 100 रुपए का Nushrratt Bharuccha starrer Janhit Mein Jaari film first day ticket will be only 100 rupees Janhit Mein Jaari: नुसरत भरूचा के फैंस के लिए धमाकेदार ऑफर, पहले दिन फिल्म का टिकट होगा सिर्फ 100 रुपए का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/cf0af715379b572a3ec711f834fa7333_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhit Mein Jaari: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और अनुद सिंह ढाका (Anud Singh Dhaka) की फिल्म जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि ये एक ऐसा मुद्दा उठा रही है जिसके बारे में लोग बात करने से बचते हैं. फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसे सुनने के बाद फैंस खुश हो गए हैं.
प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य ने एक जबरदस्त अनाउंसमेंट कर दिया और फैंस हो गए खुश .ये फिल्म एक अहम मुद्दे पर बनी है और मेकर्स चाहते हैं जनहित में जारी जैसी महत्वपूर्ण फिल्म घर घर तक पहुंचनी चाहिए इसलिए निर्माताओं ने फिल्म के शुरुआती शुक्रवार को सौ रुपये की कीमत पर टिकटों की घोषणा की है.
नुसरत ने शेयर किया पोस्ट
नुसरत भरूचा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- सिर्फ 100 रुपए में मनोरंजन जारी है. ये ऑफर सिर्फ 10 जून शुक्रवार को सीमित है.
View this post on Instagram
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म के मेकर्स ने इस तरह का ऐलान किया हो. प्रोड्यूसर्स का कहना है कि ये हमारी तरफ से उनके लिए एक छोटा सा तोहफा है. यह एक ऐसी कहानी है जिसे हर घर तक पहुंचाने की जरूरत है और इसमें हमारा साथ देने के लिए हम अपने मल्टीप्लेक्स पार्टनर्स के आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक पहले दिन 100 रुपये जैसी कम कीमत में भी अपना मनोरंजन जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ें: Reddy की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हमले का बनाया गया था प्लान, इस वजह से हो गया था फेल
'Mental Health' पर खुलकर बोलीं Nargis Fakhri, बेहतर बनने के लिए आपको भी अपनाने चाहिए ये टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)