Nushrratt Bharuccha Starrer Janhit Mein Jaari: 15 करोड़ बजट से बनी फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हैं. लेकिन, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम एक्ट्रेस दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने सफल नहीं हो पाईं. हालांकि, इस फिल्म से कुछ खास उम्मीदें नहीं थी, तो इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ज्यादा दुखी नहीं करता है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जनहित में जारी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. जनहित में जारी' ने दूसरे और तीसरे दिन स्पीड पकड़ी थी. फिल्म की ग्रोथ को देखकर कहा जा रहा था कि फिल्म को अपनी टारगेट ऑडियन्स मिल गई है. लेकिन चौथे दिन की कमाई ने निराश किया है.
<p
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 43 लाख, दूसरे दिन 82 लाख और तीसरे दिन 94 लाख की कमाई की थी. चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 31 लाख का ही बिजनेस किया है. यानी, फिल्म का अबतक का टोटल कलेक्शन (Janhit Mein Jaari Total Collection) 2.50 करोड़ हो गया है.
क्या है फिल्म की कहानी
जनहित में जारी फिल्म की कहानी (Janhit Mein Jaari Story) सोशल मुद्दों पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके मम्मी-पापा उसकी शादी कराना चाहते हैं. मगर उनसे एक शर्त रखी है कि अगर उसकी नौकरी लग गई तो वह शादी नहीं करेगी. नुसरत की नौकरी लग जाती है. वह कंडोम (Condom) बनाने वाली कंपनी में सेल्स गर्ल (Sales Girl) बन जाती हैं. फिल्म में नुसरत जागरुकता पैदा करती हैं. अब नुसरत और उनके ससुराल वालों को उनकी इस नौकरी के बारे में पता चलता है तो वो कैसे रिएक्ट करते हैं वो काफी एंटरटेनिंग है. फिल्म में कॉमेडी के साथ सही मुद्दे पर वार किया गया है.