अपने छोटे घर से बड़े अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं Nushrratt Bharuccha, अब इस फिल्मकार के आलीशान फ्लैट पर है नजर
Nushrratt Bharuccha News: एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं. इसका उनकी लाइफस्टाइल पर भी खूब असर देखने को मिल रहा है. अब वह आलीशान घर की तलाश में हैं.
![अपने छोटे घर से बड़े अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं Nushrratt Bharuccha, अब इस फिल्मकार के आलीशान फ्लैट पर है नजर Nushrratt Bharuccha wants to move into Vishal Bhardwaj flat अपने छोटे घर से बड़े अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं Nushrratt Bharuccha, अब इस फिल्मकार के आलीशान फ्लैट पर है नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/b7137ce7c157d0d10b4a16583bec636d1665224353363465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nushrratt Bharuccha Eyeing Vishal Bhardwaj Flat: ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘प्यार का पंचनामा’ जैसी फिल्मों से दर्शकों को प्रभावित करने वालीं नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) अपने करियर में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. इस साल भी उनके पास कई महत्वपूर्ण फिल्में हैं. इनमें अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ भी शामिल है. वहीं उनकी एक अपकमिंग फिल्म ‘अकेली’ का दमदार टीजर भी रिलीज हो चुका है. वह अपने जीवन में एक अच्छी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही हैं. तभी तो वह जुहू स्थित अपने पुराने व छोटे अपार्टमेंट से शिफ्ट होकर विंडसर अपार्टमेंट्स में चली गई हैं, जो कि मुंबई स्थित कूपर हॉस्पिटल के अपोजिट है.
विशाल के फ्लैट में रहने की योजना
नुसरत पिछले कुछ महीने से विंडसर में रह रही हैं. पहले वह जुहू में जे डब्ल्यू मैरिएट के सामने अपार्टमेंट में रहती थीं. हालांकि अब वह विंडसर से भी कहीं और शिफ्ट करने की योजना बना रही हैं और इस बार उनकी नजर मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के फ्लैट पर है, जो कि बेहद आलीशान है.
ई-टाइम्स के मुताबिक, नुसरत की अगली योजना विशाल भाद्वाज के फ्लैट में शिफ्ट होने की है, जो कि मीठीबाई कॉलेज के पास है. उनका घर 12वें फ्लोर पर है और काफी बड़ा है. नुसरत लीज पर इसे लेना चाहती हैं.
फिल्मकार चले जाएंगे पुराने घर में
यह सुनने में आया है कि विशाल (Vishal Bhardwaj) अपने बेव्यू बिल्डिंग में वापस जाने की योजना बना रहे हैं, जो कि सी व्यू वाला है. यह जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर स्थित है. विशाल ने बेव्यू में एक बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है. इसलिए अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता है तो विशाल अपना फ्लैट रेंट पर दे सकते हैं, जहां वह फिलहाल रह रहे हैं और उनके बाद यह नुसरत (Nushrratt Bharuccha) का आशियाना बन सकता है. अब भले ही रेंट पर हो, पर घर तो घर होता है. फिलहाल दोनों पार्टियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज पर है. अब फाइनल रिजल्ट क्या निकलकर आता है, इसके लिए तो इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)