Nusrat Jahan Yash Dasgupta Relation: बंगाली एक्टर और पॉलिटिशियन नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनके रेडियो शो 'इश्क विद नुसरत' में उनके पार्टनर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) पहुंचे. इस दौरान दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कई सारी बातें शेयर कीं. नुसरत ने यश से पूछा कि वो बताएं कि उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ था.
यश ने उनसे कहा कि अगर यही सवाल कोई उनसे पूछे तो वो क्या कहेंगी, मैं आपसे पूछता हूं कि हमारे बीच सब कैसे शुरू हुआ. इसके जवाब में नुसरत बेबाकी से बोलीं, मैं तुम्हारे साथ भाग गई थी. यश बोले, तुम भाग गई थीं, तुम्हारा मतलब है कि हम पकड़कर सड़कों पर भागे. नुसरत बोलीं, नहीं नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई, ये सही शब्द है, हां, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी. ये एपिसोड इसी विषय पर है- मेरा प्यार, मेरी चॉइस, मैं तुम्हारे संग प्यार में पड़ी, ये मेरी चॉइस थी और बाकी सब इतिहास है.
इसके बाद यश ने उनसे पूछा कि वो प्यार को कैसे डिफाइन करती हैं. जिस पर नुसरत बोलीं, एक-दूसरे के साथ हर रोज खुशी मिलती है, ऐसा करना आसान नहीं होता. प्यार बहुत मुश्किल है लेकिन आप इसके साथ ढेर सारे प्यार के साथ डील कर सकते हैं. आपको बता दें कि नुसरत की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही है. उनकी पहली शादी बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में तुर्की में हुई थी लेकिन 2020 में ही दोनों अलग रहने लगे.
इसी बीच नुसरत के प्रेग्नेंट होने की खबर आ गई और निखिल ने कहा कि ये बच्चा उनका नहीं है. नुसरत का नाम यश दासगुप्ता से जुड़ने लगा. इसी साल अगस्त में नुसरत ने एक बेटे ईशान को जन्म दिया. जिसके बर्थ सर्टिफिकेट पर यश का नाम लिखा हुआ था. इसके अलावा यश के जन्मदिन पर नुसरत ने केक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने यश को पति और बेटे का पिता बताया था.