Nusrat & Yash Video: बेटे 'ईशान' के जन्म के बाद नुसरत जहां को मिली अस्पताल से छुट्टी, बच्चे को गोद में लिए नजर आए यश दासगुप्ता
Nusrat Jahan: नुसरत जहां को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. नुसरत यश दासगुप्ता के साथ अस्पताल से निकलती नजर आईं. यश की गोद में उनका बच्चा 'ईशान' भी नजर आ रहा था.
![Nusrat & Yash Video: बेटे 'ईशान' के जन्म के बाद नुसरत जहां को मिली अस्पताल से छुट्टी, बच्चे को गोद में लिए नजर आए यश दासगुप्ता Nusrat Jahan discharged from hospital after birth of son Yash Dasgupta carried baby Nusrat & Yash Video: बेटे 'ईशान' के जन्म के बाद नुसरत जहां को मिली अस्पताल से छुट्टी, बच्चे को गोद में लिए नजर आए यश दासगुप्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/5d019b1046badbd23443254d3cd4aa87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nusrat Jahan: तृणमूल कांग्रेस से सांसद और टालीवुड की फेमस एक्ट्रेस नुसरत जहां को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. नुसरत यश दासगुप्ता के साथ अस्पताल से निकलती नजर आईं. यश की गोद में उनका बच्चा 'ईशान' भी नजर आ रहा था. इसके साथ ही यश के साथ नुसरत के रिलेशनशिप की अटकलें और तेज हो गई हैं.
ऐसा कहा जा रहा था कि नुसरत को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलेगी लेकिन उन्हें सोमवार को ही छुट्टी दे दी गई. इसके बाद यश दासगुप्ता ने ही उन्हें गाड़ी से उनके घर ले गए. जानकारी के मुताबिक नुसरत पाम एवेन्यू स्थित अपने घर में रहेंगी.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नुसरत के यश के साथ रिलेशनशिप की अटकलें हुईं तेज
नुसरत के यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि दोनों ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. दरअसल, ईशान को इंग्लिश में Yishaan लिखा जाता है. ये नाम काफी हद तक यश दासगुप्ता के नाम से मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स अब यश का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
इस वजह से सुर्ख़ियों में रही हैं नुसरत
प्रेग्नेंसी के दौरान यश दासगुप्ता को नुसरत के साथ हर समय देखा गया था. हाल ही में नुसरत और यश को एक साथ देखा गया था. नुसरत लगातार अपने पति निखिल से अलग होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले उन्होंने अपनी शादी को लेकर ये कहा कि उनकी शादी भारत में वैध ही नहीं हैं क्योंकि वो तुर्की के नियमों के मुताबिक हुई है. यही वजह है कि उन्होंने निखिल से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी तक नहीं डाली. इधर बेटे के जन्म पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है.
ये भी पढ़ें :-
Bigg Boss OTT: Nia Sharma 1 सितंबर को घर में लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
Sapna Chaudhary ने पति का भैंसों को नहलाते हुए बनाया Video, आप भी देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)