तृणमूल कांग्रेस से सांसद और टॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है. नुसरत लंबे समय से अपने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग रह रही हैं. कुछ दिन पहले ही नुसरत ने खुलासा किया था कि वे अपने बच्चे को उसके पिता का नाम नहीं देना चाहतीं. इसके बाद उनका एक्टर यश दासगुप्ता के साथ नाम जोड़ा जाने लगा है. 


नुसरत ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए उसका कैप्शन लिखा, "उन लोगों से आलोचना ना स्वीकार करें, जिनसे आप सलाह नहीं लेते.'' इसके साथ ही उन्होंने न्यूरोल, न्यूलुक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया. उन्होंने फोटो क्रेडिट 'डैडी' को दी.


कई यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 


इस पोस्ट के शेयर करने के बाद भी ट्रोल्स ने नुसरत को टारगेट करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने 'डैडी' के बारे में पूछा कि वह कौन है? इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "बेबी के डैडी का नाम बताओ." एक और यूजर ने लिखा, "आपके डैडी या बच्चे के." वहीं कई लोगों ने उनके कथित बॉयफ्रेंड यशदास गुप्ता का नाम लिया.








बच्चे के जन्म के समय नुसरत के साथ थे यश 


आपको बता दें कि यश दासगुप्ता नुसरत के बच्चे के जन्म के समय उनके साथ हॉस्पिटल में ही मौजूद थे. उनके डिस्चार्ज के समय यश ने नुसरत के बेटे को गोद में रखा हुआ था. हालांकि, दोनों ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है. ईशान को इंग्लिश में Yishaan लिखा जाता है. ये नाम काफी हद तक यश दासगुप्ता के नाम से मिल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स अब यश का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें :-


Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर चोट के निशान नहीं, आज आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट


Siddharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुल्का के निधन के बाद परिवार की पहली प्रतिक्रिया, जानिए मातम में डूबे परिवार ने क्या कहा है